UP वालों के लिए गुड न्यूज, इन 62000 पदों पर होगी भर्ती, अगले महीने से शुरू होंगे आवेदन

HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का सपना संजोये अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस में 62 हज़ार से अधिक पदों पर भर्तियां जनवरी से शुरू होंगी. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 62,624 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है. इनमें कांस्टेबल के 52,699 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. कांस्टेबल के 52,699, जेल वॉर्डर के 2833, सब इंस्पेक्टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संपर्क के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 472, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती होगी।
यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जारी कर सकता है. जैसे ही विज्ञापन जारी होगा, उसी के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी सफ्ताह या फिर जनवरी की शुरुआत में नोटिफिकेशन जारी हो सकते हैं।
क्या होगी योग्यता और आयु सीमा
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट और सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 23 वर्ष होगी. वहीं सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 28 वर्ष हो सकती है. आरक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी. हालांकि विज्ञापन जारी होते ही सभी जानकारी भी उपलब्ध हो जाएगी।