home page

अब सेना में 3 से 5 साल के लिए भर्ती हो सकते हैं युवा

Indian army recruitment 2022 : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल 3 से 5 साल के लिए सेना में शॉर्ट टर्म सेवाएं देने के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस सीमा के बाद ऑफिसर या सैनिक चाहें तो अपनी सेवाएं जारी रख सकते हैं.

 | 
Indian army recruitment 2022 3 to 5 year joining for youths in indian army

3 to 5 year joining for youths in indian army. भारतीय सेना (Indian Army) में युवाओं के लिए टूर ऑफ ड्यूटी का जल्द ऐलान हो सकता है. इसके तहत एक सीमित समय के लिए युवा सेना में भर्ती हो सकते हैं.

आपके लिए जरूरी सूचना 12वीं के बाद सेना में भर्ती होने के हैं तीन तरीके, जानिए किससे बनेंगे अधिकारी

 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल 3 से 5 साल के लिए सेना में शॉर्ट टर्म (short term) सेवाएं देने के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है. इस सीमा के बाद ऑफिसर या सैनिक चाहें तो अपनी सेवाएं जारी रख सकते हैं. बता दें कि पहले अफसरों को ही टूर ऑफ ड्यूटी में शामिल करने का प्रस्ताव था, लेकिन अब अफसरों की जगह सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा.

आपके लिए जरूरी सूचना भारतीय सेना में बिना परीक्षा के ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, लाखों में होगी सैलरी


सेना को हजारों करोड़ की बचत


स्थायी सैनिकों (standing soldiers) को दिए जाने वाले वेचन, भत्तों और पेंशन में सेना को हजारों करोड़ की बजत होगी. इस सेवा में आने वाले सैनिकों में से कुछ को सेवा आगे भी जारी रखने का मौका मिलेगा. इससे सेना में यंग प्रोफेशनल भी मिलेंगे और पैसों की भी बचत होगी.

आपके लिए जरूरी सूचना 12वीं के बाद सेना में भर्ती होने के हैं तीन तरीके, जानिए किससे बनेंगे अधिकारी

 

सूत्रों के मुताबिक आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र जो उच्च तकनीकी दक्ष होते हैं, उन्हें सेना में प्रौद्योगिकी को विस्तार देने में मदद करने के लिए सेना में अल्पअवधि के लिए आकर्षित किया जाएगा. बाद में ये छात्र कॉरपोरेट जगत में अपना सैटलमेंट आसानी से कर सकते हैं.

आपके लिए जरूरी सूचना 12वीं के बाद सेना में भर्ती होने के हैं तीन तरीके, जानिए किससे बनेंगे अधिकारी


रक्षा मंत्रालय में ब्रीफिंग


सूत्रों के मुताबिक 3 से पांच साल की सेवा के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी. जल्दी शीर्ष नेतृत्व से इसकी हरी झंडी मिल जाएगी. सेना में अल्पकालिक सेवा की जरूरत इसलिए महसूस की जा रही है कि वर्तमान में तीनों सेनाओं में 1,25,364 पद खाली पड़े हैं. इस योजना को 2020 में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) द्वारा लाया गया था.

 

रक्षा मंत्रालय में हाल ही में इस पर ब्रीफिंग हुई है. इस व्यवस्था के तहत 3 या 5 साल की सेवा पूरी करने के बाद युवाओं को अन्य सेवाओं में भर्ती के लिए सेना मदद करेगी. उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. ऐसे युवाओं को कॉरपोरेट जगत में अच्छी मांग हो, इसके लिए सेना योजना बना रही है.

 

समझा जा रहा है कि सेना प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ऐसी सीख देगी जिससे कॉरपोरेट जगत में उनकी मांग बरकरार रहे. उन सैनिकों को टूर ऑफ ड्यूटी के तहत लिया जाएगी. इस योजना को अमल में लाने से सेना को आर्थिक मोर्चे पर भारी बचत होगी.कुछ छात्रों को 20 साल तक सेना में रखा जाता है. ऐसे छात्रों को सेना से मिलने वाली हर सुविधा मिलेगा.