SSC CHSL: अंतिम तिथि है आज केंद्र सरकार में हजारों पदों पर भर्ती के लिए ,परीक्षा होगीं मई में

SSC CHSL : अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के अलावा उमंग ऐप ( UMANG app ) के जरिए भी ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। एसएससी की ओर से सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 2021-2022 का आयोजन मई महीने में किया जाएगा।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती होती है। सीएचएसएल 2020 की भर्ती में केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। 2021 की भर्ती में फिलहाल वैकेंसी की संख्या का ऐलान नहीं किया गया है।
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। DEO CAG पदों के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास होना चाहिए। 12वीं में गणित एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।
आवेदकों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।