home page

Indian Air Force : वायु सेना के ऑफिसर्स की सैलरी सुन उड़ जायेंगे होश, एक साल में कमा लेते हैं इतना

देश की एयर फाॅर्स की मिसाल आज पूरी दुनिया में दी जाती है पर क्या आपको पता है एयरफोर्स के अफसर की कितनी सैलरी होती है, आज हम आपको बताते हैं  

 | 
Indian Air Force

HR Breaking News, New Delhi : आसमान में उड़ने का सपना सभी देखते हैं, वहीं अगर यह मौका वायु सेना के साथ जुड़कर मिले, तो इससे बड़ी सफलता हो नहीं सकती। यही कारण है कि वायु सेना के साथ जुड़ने के लिए प्रतिवर्ष लाखों युवा कड़ी मेहनत करते हैं। इनमें से कई युवा ऐसे भी होते है, जो अपना करियर बनाने से पहले उस फील्ड का पे-स्केल जानना पसंद करते हैं। अगर आप भी इन युवाओं में शामिल हैं तो यहां पर आपको सभी क्रम के वायु सेवा अधिकारियों (एएफसीएटी) के पे-स्केल और उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाओं व प्रमोशन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आखिरकार सरकार ने Old Pension को लेकर कर दिया ये एलान

इन जगहों पर होती है भर्ती

योग्य उम्मीदवारों (पुरुष और महिला दोनों) की भर्ती के लिए प्रतिवर्ष Air Force Common Admission Test (एएफसीएटी) का आयोजन किया जाता है। एएफसीएटी परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में ग्रुप ए अधिकारी के तौर पर किया जाता है। प्रशिक्षण के सफल समापन पर कमीशन अधिकारी के वेतन मैट्रिक्स में एएफसीएटी उम्मीदवारों का वेतन स्तर 10 के पहले सेल में तय किया जाता है।

ब्रांच के अनुसार मिलता है वेतन

एएफसीएटी अधिकारियों को उनका वेतन उनके ब्रांच के अनुसार मिलता है। जैसे- अगर आप फ्लाइंग ब्रांच में हैं तो आपको प्रतिमाह 85,372 रुपये या इससे अधिक मिल सकता है, वहीं अगर आप ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी शाखा में हैं तो आपको 74,872 रुपये और ग्राउंड ड्यूटी गैर-तकनीकी शाखा में हैं तो आपको प्रतिमाह 71,872 रुपये सैलरी मिल सकती है। वहीं अगर पदोन्नति की बात करें तो यहां पर अधिकारियों को उनके प्रदर्शन और सेवा के आधार पर रैंक मिलता है। कोर्स के बाद एक एएफसीएटी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर पोस्ट होता है। जिसके बाद वह पदोन्‍नति करते हुए फ्लाइंग लेफ्टिनेंट, स्क्वाड्रन लीडर, ग्रुप कैप्टन, एयर कॉमरेड एयर वाइस मार्शल एयर मार्शल और एयर चीफ मार्शल के पद तक पहुंच सकता है।

सरकार ने Crude oil पर टैक्स किया जीरो, अब सिर्फ इतने रूपए में मिलेगा Petrol-Diesel

रैंक, लेवल पे-स्‍केल (रुपये में)

इंग ऑफिसर 10- 56, 100 - 1, 77, 500/-

फ्लाइट लेफ्टिनेंट 10 बी- 61, 300 - 1, 93, 900/-

स्क्वाड्रन लीडर 11- 69, 400 - 2, 07, 200/-

विंग कमांडर 12 ए 1- 21, 200 - 2, 12, 400/-

ग्रुप कैप्टन 13 1- 30, 600 - 2, 15, 900

एयर कमोडोर 13 ए- 1, 39, 600 - 2, 17, 600/-

एयर वाइस मार्शल 14 1- 44, 200 - 2, 18, 200/-

एयर मार्शल एचएजी स्केल 15 1- 82, 200 - 2,24,100/-

एचएजी + स्केल 16 2- 05, 400 - 2, 24, 400/-

वायु सेना कमांडर/एयर मार्शल 17 2- 25, 000/- (फिक्स्ड)

सीएएस 18 2- 50, 000/- (फिक्स्ड)

RS Sodhi : अम्बानी का ये बड़ा कारोबार संभालेंगे अमूल के पूर्व MD

एएफसीएटी अधिकारियों को मिलने वाले भत्ते

इन एएफसीएटी अधिकारियों को शानदार वेतन के अलावा कई तरह के भत्‍ते भी मिलते हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को जो भत्ते मिलते हैं, वे हैं उड़ान शाखा अधिकारियों को उड़ान भत्ता, तकनीकी शाखा अधिकारियों को तकनीकी भत्ता है। इसके अलावा नियुक्ति के स्थान, कर्तव्य की प्रकृति के आधार पर भत्ते स्वीकार्य हैं। इसमें टेस्ट पायलट और फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर, फील्ड एरिया अलाउंस, स्पेशल फोर्स, सियाचिन, स्पेशल कंपेंसेटरी (हिल एरिया), आइलैंड स्पेशल ड्यूटी, एरिया और रिमोट लोकैलिटी अलाउंस शामिल हैं।

एएफसीएटी अधिकारियों का विशेषाधिकार

वेतन और भत्तों के अलावा एएफसीएटी अधिकारियों को कई अन्‍य विशेषाधिकार भी मिलते हैं। जिसमें आवास, स्वयं और आश्रितों के लिए व्यापक चिकित्सा कवर, रियायती दरों पर ऋण, कैंटीन, ऑफिसर्स मेस, यात्रा रियायत छूट व अत्यावश्यकताओं के अधीन 60 दिन वार्षिक और 20 दिन आकस्मिक छुट्टी के हकदार हैं। इसके अलावा सेवारत अधिकारियों के लिए 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर। फ्लाइंग ब्रांच अधिकारियों के लिए 12 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर (योगदान पर) लागू है।

गरुड़ पुराण : महिलाओं को भूल कर भी किसी गैर के साथ नहीं करने चाहिए ये काम