home page

REPCO Bank : सहकारी बैंक में 10वीं पास के लिए नकली नौकरी, 10 जुलाई है लास्ट तारीख

Repco Bank Recruitment 2024 : अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आपको बता दे की सहकारी बैंक में 10वीं पास के लिए भर्ती निकली हुई है। आपको बता दे की 10 जुलाई इसकी लास्ट तारीख है। अगर आप भी इस नौकरी के इच्छुक है तो आइए खबर में जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
 | 
REPCO Bank : सहकारी बैंक में 10वीं पास के लिए नकली नौकरी, 10 जुलाई है लास्ट तारीख

HR Breaking News, Digital Desk - देश भर में कई युवा नौकरी की तलाश कर रहै है। बैंक में नौकरी की तलाश (Looking for a job) में जुटे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। हाल ही में सहकारी बैंक रेपको (REPCO Bank) ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (Recruitment notification for assistant posts)जारी किया है। 

अधिसूचना के साथ इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Application process for recruitment) भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी में 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि उम्मीदवार पद से संबंधित योग्यता देख लें।
 

एज लिमिट


बैंक की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी आवेदकों का जन्म 31 मई 1994 से पहले 31 मई 2006 के बाद नहीं होना चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में SC/ST/Repatriate के लिए 5 वर्ष और ओबीसी अभ्यर्थियों को तीन सालों की छूट दी गई है।

वैकेंसी की डिटेल्स


सहकारी बैंक की इस भर्ती के जरिए ऑफिसर असिस्टेंट के कुल 20 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास या SSLC सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं जो उम्मीदवार 10वीं से ज्यादा शैक्षिक योग्यता रखते हैं, वो इस पद पर आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।

पद का नाम   वैकेंसी         योग्यता            

   

 

ऑफिसर असिस्टेंट    20   10वीं पास

    

 

ऑफलाइन करना है आवेदन


ऑफिस असिस्टेंट की इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें सभी डिटेल्स भरने के बाद डिमांड ड्राफ्ट/ पे ऑर्डर करना होगा। लिफाफे के ऊपर “FOR THE POST OF TEMPORARY OFFICE ASSISTANT” भी लिखना होगा। पता है- द एडिशनल जनरल मैनेजरस रेपको बैंक लिमिटेड- पी बी नंबर 1449, रेपको टावर, नंबर 33, नॉर्थन उसमान रोड, टी.नगर , चेन्नई- 600017।

आवेदन शुल्क


इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के दौरान सामान्य/ओबीसी/अन्य वर्गों को 500 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं SC/ST/REPATRIATES वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।