Sarkari Naukri : बिहार में 7279 पदों पर शिक्षकों की निकली भर्ती, अप्लाई करने के बचे हैं 15 दिन
Bihar special school teacher : अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो अब आपके लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, बिहार सरकार ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि अप्लाई करने के लिए थोड़े ही दिन बचे हैं।

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो बिहार सरकार ने बेहतर मौका मुहैया कराया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination – Board) ने 2 दिसंबर, 2023 को बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Bihar Special School Teacher Eligibility Test -BSSTET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो की है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फिलहाल परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है। बिहार बीएसएसटीईटी परीक्षा 2023 (Bihar BSSTET 2023 Exam) के जरिए स्पेशल स्कूलों में खाली 7279 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2023 है। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए विशेष स्कूल शिक्षक बनने की पात्रता के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, वे दोनों पेपर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
बिहार के स्पेशल स्कूलों (जिन बच्चों को देखने, सुनने, बोलने में परेशानी हो या ADHD जैसी कंडिशन से जूझ रहे हों) में 7279 पद भरे जाएंगे। बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए इन रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन रिक्त पदों में कक्षा 1 से 5वीं तक 5534 और छठी से 8वीं तक के लिए 1745 सीटें हैं।
अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में डीएलएड और स्पेशल एजुकेशन में बीएड की डिग्री होना चाहिए। वहीं अगर उम्र सीमा की बात करें तो 18 से ज्यादा और 37 साल से कम होनी चाहिए। महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र में 40 साल तक की छूट दी गई है।
परीक्षा शुल्क
सिंगल पेपर देने के लिए बैकवर्ड, जनरल और EWS कैटेगरी के लोगों को 960 रुपये देना होगा। वहीं दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। जबकि SC/ ST/ PH को सिंगल पेपर के लिए 760 रुपये देना होगा और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये देना होगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा। इसेक लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
जानिए कैसे करें अप्लाई
1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर विजिट करना होगा।
2 - होम पेज पर फ्लैश हो रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3 - जेनरेट हुए लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करके अप्लाई करना होगा।
4 - फीस जमा करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
5 - कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट अपने पास जरूर रखें।