home page

UP News : योगी सरकार करेगी सबसे बड़ी पुलिस भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

UP Police Bharti Update- अनेकों अभ्यार्थी सालों साल भर्ती का इंतजार करते रहते हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का इंतजार खत्म हो चुका हैं। हाल ही में युपी की योगी सरकार ने सीएम के निर्देश पर उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने  60244 पदों पर भर्ती-2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। जानिए पुरा अपडेट...
 | 
UP News : योगी सरकार करेगी सबसे बड़ी पुलिस भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

HR Breaking News (नई दिल्ली)। UP Police Bharti Update - उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई है। उन्हें नव वर्ष में स्वर्णिम अवसर मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती-2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। 


यह उत्तर प्रदेश पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती है। इनमें 20 प्रतिशत पदों पर महिला आरक्षियों की भर्ती होगी। इसके अनुसार महिलाओं के लिए 12,049 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। अभ्यर्थी 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 


वेबसाइट पर मिलेगी सभी तरह की सूचना
आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 होगी। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

जान लें नियम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष/डीजी रेणुका मिश्रा के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों में सामान्य श्रेणी के 24,102 पद होंगे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं। कुल पदों में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी व अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 168 सेंटीमीटर तथा महिलाओं का न्यूनतम कद 152 सेंटीमीटर निर्धारित है। 

इसके अलावा, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 160 सेमी तथा महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 147 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों की ऑफलाइन लिखित परीक्षा होगी। 

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण होगा। उनमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरा करना अनिवार्य होगा।

महिला व पुरुष के लिए शिक्षा व आयु भी निर्धारित -
आरक्षी के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड से 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। 

भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने एक जुलाई, 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष की आयु पूरी न की हो। यानी अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई, 2001 से पूर्व तथा एक जुलाई, 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। 

वहीं ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगी, जिन्होंने एक जुलाई, 2023 काे 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 25 वर्ष की आयु पूरी न की हो। यानी महिला अभ्यर्थियों का जन्म दो जुलाई, 1998 से पूर्व तथा एक जुलाई, 2005 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी के मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

News Hub