पैरा ओलंपिक तैराक मनोज संधू को जेजेपी नेताओं ने किया सम्मानित

HR BREAKING NEWS करनाल पहुंचने पर मनोज संधू का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। करनाल जिला के जननायक जनता पार्टी के सीनियर नेताओं, वार्ड नंबर 3 के पार्षद पप्पू लाठर व उनकी टीम , संधू कॉलोनी व निर्मल विहार के स्थानीय निवासियों तथा अनेक संस्थाओं ने मिलकर मनोज संधू के संधू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया|
ये भी जानें हरियाणा का ये खिलाड़ी बना एक झटके मे करोड़पति
गौरतलब है कि मनोज संधू जननायक जनता पार्टी के करनाल जिला कार्यालय सचिव राकेश संधू के बड़े भाई हैं| मनोज संधू के पिताजी चौधरी जयपाल संधू ने जननायक जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से अपील की की उनके बेटे मनोज को अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 20 साल के लगभग हो चुके हैं|
अतः अब सरकार से अनुरोध है कि उसे रोजगार दे ताकि वह अपने परिवार की आजीविका चला सकें तथा अपना खेलों का भी खर्चा चला सके|
ये भी जानें हरियाणा का ये खिलाड़ी बना एक झटके मे करोड़पति
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, प्रदेश सचिव प्रेम सिंह शाहपुर, जिला अध्यक्ष करनाल गुरदेव सिंह रंभा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल बलडी, नीलोखेड़ी हल्का अध्यक्ष विनोद रायपुर ,करनाल जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, नरेश राणा, प्रवीन सीकरी, चरण सिंह मलिक, जयपाल संधू ,सतबीर संधू, दिलबाग संधू, सुखबीर संधू, प्रमोद संधू ,पुष्पिंदर संधू, पारस, अर्जुन शर्मा, चंद्रवीर संधू, ओमवीर संधू ,जय कुमार शर्मा, बिट्टू नरवाल, बसंत राणा, दल सिंह राणा तथा अन्य लोगों ने मनोज संधू का जोरदार स्वागत किया तथा लड्डू बांटकर खुशियां मनाई|