धर्मनगरी को सीएम मनोहर लाल की बड़ी सौगात, 37 करोड़ के तीन प्रोजेक्टों का किया उद्घाटन

HR Breaking News, कुरुक्षेत्र, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट दिवस पर 37.37 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की बड़ी सौगात जिलावासियों को दी। इसके गवाह गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कृषि मंत्री जेपी दलाल बनें। इनमें शाहाबाद में सौ बेड का अस्पताल, बहलोलपुर गांव में आइटीआइ और किरमच गांव में सरकारी स्कूल के नया भवन शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट को अर्थव्यवस्था के लिए शक्तिशाली और 25 सालों में प्रदेश की विकास को गति देने वाला बताया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की और से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्राकृतिक कृषि कार्यशाला में शिरकत करने से पहलेे जिलावासियों को 37.37 करोड़ रुपये के तीन प्रोजेक्ट का सुपुर्द किए। उनके साथ खेल मंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी साथ रहे।
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शाहाबाद के राजकीय अस्पताल का उद्घाटन किया। इसको अपग्रेड कर 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल को 36 महीनों में पूरा कर लिया गया है और इस 24.72 करोड़ रुपये की लागत आई है। अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस, डायलसिस और चिकित्सकों के घर भी बनाए गए हैं।
यह भी जानिए
अस्पताल चार मंजिला बनाया गया है और बेसमेंट भी तैयार किया गया है। इसमें एसी प्लांट भी स्थापित किया गया है और यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इससे शाहाबाद और आस-पास के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाएगा। इसके उपरांत लाडवा के गांव बहलोलपुर में निर्मित राजकीय आइटीआइ का उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट के निर्माण पर 8.65 करोड़ रुपये का बजट लगा है। यह भवन दो मंजिला तैयार किया गया है।
इसमें ङ्क्षप्रसिपल कक्ष, वर्कशाप, आठ कक्षा रूम, तीन जीआइ रूम, मल्टी पर्पज हाल व लाइब्रेरी कामन हाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने किरमिच में आधुनिकतम सुविधाओं से लैस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन का भी विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट पर 4.14 करोड़ रुपये की लागत आई है। स्कूल में 16 कक्षा रूम, फिजिक्स लैब, कैमिस्ट्री लैब, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी, आर्ट एडं क्राफ्ट रूम, स्टाफ रूम, लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया गया है।
यह भी जानिए
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा, महानिदेशक डा. हरदीप सिंह, बागवानी विभाग के महानिदेशक डा. अर्जुन सिंह सैनी, उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, आइटीआइ के सहायक निदेशक मनोज सैनी, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, आइटीआइ के प्रिंसिपल डा. जगमोहन, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री व डिप्टी डीईओ विनोद कौशिक मौजूद रहे।