Noida की 10 जगहें विदेशों जैसा कराती है फील, दिल्ली गुरुग्राम जाने की नहीं है जरूरत
Noida place : अगर आप पार्टनर या दोस्तों के साथ नाइटलाइफ का मजा लेना चाहते हैं और ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां पर विदेशों जैसी नाइटलाइफ का मजा लिया जा सके और पूरी रात डीजे पार्टी कर सकें तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। हम आपको दिल्ली और गुरूग्राम में ऐसी 10 जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप विदेशों जैसी नाइट लाइफ का मजा ले सकेंगे।
Noida । जब बात दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने फिरने और नाइटलाइफ एंजॉय करने की बात आती है तो ऐसी जगहों की तलाश की जाती है जहां पर देर रात तक डीजे पार्टी की जा सके और खाने के लिए बेस्ट डिश मिल जाए। अगर आप भी अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ ऐसी ही जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नोयडा ऐसा शहर है जो आपको एकदम स्पेशल फील कराता है।
यहां पर कई ऐसे पब और रेस्टोरेंट (Noida Best Pubs and Restaurants) हैं, जो आपको विदेशों जैसी नाइटलाइफ का मजा देंगे। इन पब और रेस्टोरेंट में शाम होते ही कपल्स का जमावड़ा लगाना शुरू हो जाता है। शाम होते ही नोएडा की ये जगहें रंगीन हो जाती हैं। चलिए जानते हैं नोएडा के बेस्ट क्लब के बारे में
वैसे तो नोएडा में कई क्लब हैं, लेकिन नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित ब्लू क्लब और लाउंज (Noida Blue Club and Lounge) की तो बात ही अलग है। यह नोएडा का बेस्ट क्लब में से एक है। इस क्लब में आप अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ कॉकटेल पार्टी का मजा ले सकते हैं। अगर आप रोमांटिक नाइट आउट का मजा लेना चाहते हैं तो ये क्लब आपके बेस्ट प्लेस है। इस क्लब (Noida Club) में आप मुगलई व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं। यह व्यंजन यहां की बेस्ट डिश है। अगर आप इस क्लब में दो लोगों के साथ आ रहे हैं तो कुल 1800 रुपये के खर्च में पूरी रात एंजॉर कर सकते हैं कम बजट वालों के लिए यह क्लब एकदम परफेक्ट है।
नोयडा सेक्टर 18
नोएड़ा के सेक्टर 18 में बना द आयरिश हास क्लब (The Irish Haas Club) अपनी रंगीन रात को लेकर मशहूर है। इस क्लब में कांच की रंग बिरंगी खिड़कियां लगी हुई हैं जो इसे बहुत खास बनाती है जब इन खिड़कियों पर लाइटें पड़ती हैं तो अंदर का माहौल रंगीन हो जाता है और विदेशी जगहों की फील करवाता हैं। अगर आप विदेशी जगहों की फील लेना चाहते हैं तो ये क्लब (noida best club) आपके लिए बेस्ट है यहां पर आप कॉन्टिनेंटल, यूरोपीय और अमेरिकी फूड का भी लुफ्त उठा सकते है। यदि आप ड्रिंक्स का भी मजा लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर शाम 5 से रात 8 बजे के बीच आना पड़ेगा। इस समय यहां पर ड्रिंक्स ऑफर की जाती हैं। यह क्लब दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक ऑपन रहता है। हफ्ते में किसी भी दिन इस कल्ब में आ सकते हैं और नाइटलाइफ को एंजॉय कर सकते हैं।
नोयडा सेक्टर 46
अगर आप ड्रिंक्स के साथ गाने पर डांस करने का शौक रखते हैं तो आपके लिए नोएडा (noida best club) में रूवेज प्लेस आपके लिए बेस्ट रहेगा। यहां आप कॉकटेल पार्टी का मजा ले सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 46 में बने इस क्लब (Rove's Club) में आप लाउंज बार लाइव मैच देख सकते हैं। इसके साथ ही इसका इंटीरियर बहुत आकर्षक हैं, जो आपको पार्टनर और दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के लिए परफेक्ट जगह है।
इस क्लब की अंदर से छत ग्लास की बनी हुई है जो बहुत खूबसूरत है। भारतीय कथल की गलौटी से लेकर जमैका जर्क चिकन तक, यहां मेनू में कई तरह के फूड भी मिल जाती हैं। यहां पर कई खास डिश है जिन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए। अगर आप यहां आ रहे हैं तो हर्ब बेबी पोटैटो जरूर ट्राई करें। यह क्लब दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है। अगर आप दो लोग आ रहे हैं तो खाने पीने और फ्लेवर की ड्रिंक आदि कूल 1200 में एंजॉय कर सकते हैं।
नोयडा सेक्टर 18
पब एक्सचेंज (Pub Exchange) को दिल्ली का सबसे बेस्ट क्लब माना जाता है। यह नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित है। नोएडा का यह पहला ऐसा क्लब (Best Pub in Delhi) है, जो स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित है। यदि आप शराब पीने का शौंक रखते हैं तो यहां पर जरूर आएं। इस क्लब में आपको शराब की अनेक वैरायटी मिल जाएंगी। वहीं, अपने बजट के हिसाब से ड्रिंक्स की मांग कर सकते है यानी सस्ती भी मिल जाएगी और महंगी भी।
एक लाइव बैंड यहां आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसे सुनने के बाद आपका यहां बार बार आने का मन करेगा। यहां पर आपको ड्रिंक में तरबूज पैशन फ्रूट मोजिटो, डेथ फ्रेपे और शर्ली टेम्पल जरूर ट्राय करना चाहिए। यदि आप यहां पर आने का प्लान बना रहे हैं तो यह क्लब (Delhi Best Club) दोपहर 12:30 से रात 11:55 बजे तक ओपन रहता है। आधी रात तक यहां पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। अगर आप दो लोग हैं तो यहां पर अच्छा भोजन और ड्रिंक्स का मजा सिर्फ 1400 रुपए में ले सकते हैं।
नोयडा सेक्टर 44
नोएडा का क्लब 44 (Club 44 of Noida) काफी फेमस है। इस क्लब में कपल्स का जमावड़ा लगता है। दरअसल, इस क्लब का एंट्री अमाउंट पूरी तरह से आपके बजट में है।
इसलिए अगर आपका ज्यादा बजट नहीं है तो यहां पर बेझिझक आ सकते हैं स्टाइलिश फर्नीचर के साथ क्लब में इनडोर और आउटडोर बैठने की व्यवस्था है। सेक्टर 44 में बने इस क्लब अगर आप जाने की सोच रहे हैं तो यह सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। यहां पर आप दोस्तों और पार्टनर के साथ फुल एंजॉय कर सकते हैं।
