home page

Delhi NCR की 6 जगहें विदेशों से नहीं है कम, दूर दूर से घूमने आते हैं लोग

Delhi NCR Best Destination : अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली एनसीआर की उन 6 खास जगहों के बारे में जहां आप विदेशों जैसे नजारे का आनंद ले सकते हैं। दिल्ली एनसीआर की इन बेस्ट जगहों पर लोग दूर से घूमने आते हैं।
 | 
Delhi NCR की 6 जगहें विदेशों से नहीं है कम, दूर दूर से घूमने आते हैं लोग

HR Breaking News : (beautiful place in delhi) रोज-रोज घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाते हुए व्यक्ति ऊब जाता है। ऐसे में ज्यादातरी लोग घूमने का प्लान करते है। अगर आप भी घूमने-फिरने की बेस्ट जगह तलाश रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। बढ़ती महंगाई के इन दिनों में फॉरेन ट्रिप (beautiful place in delhi) करना हर किसी के बस की बात नही है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली-एनसीआर की उन जगहों के बारे में जहां आप विदेशों जैसा नजारा ले सकते है।


1) साकेत की चम्पा गली- दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्थित चम्पा गली में बने शानदार हैंडीक्राफ्ट स्टोर्स और कैफे  बिल्कुल पेरिस के स्टाइल में डिजाइन किए गए हैं। इसकी कंकड़ से ढकी सड़कों पर जब रात को स्ट्रीट लाइट की रोशनी पड़ती है तो नजारा वाकई देखने लायक होता है। फैशन के नए ट्रेंड भी आपको चम्पा गली में बड़ी आसानी से देखने को मिल जाएंगे। यहां जाकर भी आप बिल्कुल विदेशों वाली फील ले सकते है।


2) नोएडा का दि ग्रैंड वेनिस मॉल - इस मॉल का नाम खुद (Delhi NCR Best Destination ) अपनी खासियत बयां करता है। इटैलियन थीम पर बना यह मॉल आपको वेनिस घूमने जैसा अनुभव कराता है। वेनिस की तरह आप यहां भी यूरोपियन स्टाइल में बनी दुकानों से घिरे ब्लू वॉटर-वे पर बोट राइड का मजा उठा सकते हैं। इस मॉल में दूर दूर से लोग घूमने आते हैं।


3) वेस्ट टू वंडर थीम पार्क (सराय काले खां) - देश की राजधानी दिल्ली (capital Delhi) की इस जगह पर आपको एक साथ 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन घूमने जैसा अनुभव मिलेगा। दरअसल इस जगह पर दुनिया के सात अजूबों को बड़ी बारीकी से डिजाइन किया गया है। 
आप यहां इजिप्ट का ग्रेट पीरामिड ऑफ गिजा, रोम का कोलोसियम, ब्राजील का रीडीमर, न्यूयॉर्क का स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, इटली का पीसा और एफिल टॉवर देख सकते हैं।

4) गुरुग्राम की कल्चर गली, किंगडम ऑफ ड्रीम्स- गुरुग्राम में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स वाकई सपनों के किसी शहर की तरह दिखता है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams) में मौजूद 'कल्चर गली' लोगों को काफी रास आती है।  इस जगह पर  आप 14 स्टेट पैवेलियन, लाइव आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज, एथनिक ज्वैलरी एंड होम डेकॉर समेत थीम्ड रेस्टोरेंट देखने जा सकते हैं।


5) लोटस टेंपल - अगर आपका भी विदेश घुमनें का मन है लेकिन बजट कम है तो दिल्ली का लोटस टेंपल आपके लिए एकदम सही जगह है। अगर आपकी फॉरेन ट्रिप लिस्ट (foreign trip list) में सिडनी का ओपेरा हाउस भी शामिल है तो लोटस टेंपल जाकर भी आप वहां जैसा मजा ले सकते है। कमल के फूल की शेप में बना यह मंदिर पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। मंदिर के अंदर शांत वातावरण (Lotus Temple) और बाहर हरियाली व नीले पानी का भव्य नजारा आपको वापस नहीं जाने देगा।


6) कनॉट प्लेस - देश की कैपिटल दिल्ली के बीच में बसा कनॉट प्लेस राजधानी का सबसे फेमस मशहूर कॉम्प्लेक्स (famous complex of the capital) है। स्ट्रीट शॉपिंग (street shopping) से लेकर कई बड़े ब्रांड्स के आउटलेट आपको यहां मिल सकते है। इसके अलावा यहां खूबसूरत कैफे, पब और रेस्टोरेंट की भी कोई कमी नहीं है। सेंट्रल प्लाजा को जॉर्जियन स्टाइल में तैयार किया गया है।