home page

Affair in office : पति अगर करने लगे ऐसी हरकतें तो समझ जाएये, श्रीमान का ऑफिस में चल रहा है चक्कर

शादी के बाद ऐसे बहुत चांस हो जाते हैं कि महिला या पुरुष बाहर किसी के साथ अफेयर करने लग जाते हैं, और ज्यादातर अफेयर्स की शुरुआत ऑफिस से ही होती है। अगर आपको भी अपने पति के ऊपर शक है तो आप इन हरकतों से उनके अफेयर का अंदाज़ा लगा सकती है 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत ना हो तो हमेशा बीच में तीसरे व्यक्ति के आने की संभावना रहती है। ऐसा सिर्फ अरैंज मैरिज में ही नहीं होता जहां दो अजनबी एक-साथ जीवनभर के रिश्ते में बांध दिए जाते हैं। कई लोग लव मैरिज करने के बाद भी पराई औरत या मर्द के साथ रिश्ता बनाते हैं। इस तरह के अफेयर सबसे ज्यादा ऑफिस में होते हैं, भले ही इसका खुलासा हो या ना हो।

आपको जानकर हैरानी हो सकती है, पर मॉर्डन टाइम के कॉन्सेप्ट जैसा लगता ऑफिस लव अफेयर बहुत पुराने समय से चला आ रहा है। यहां तक कि ऑफिस कलीग के लिए वर्क स्पाउस जैसा वर्ड भी यूज किया जाता है। यह दो डिफरेंट जेंडर के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो अपने काम के अधिकांश घंटे एक साथ बिताते हैं और उस दौरान लगभग एक मैरिड कपल की तरह व्यवहार करते हैं। आमतौर पर यह नॉन रोमांटिक ही होता है। लेकिन इसमें नजदीकियों के बढ़ने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

Jharkhand News : वीडियो कॉल करते ही लड़कियां करने लगती थी ये काम, स्क्रीन रिकॉर्ड करके बाद में करती थी ब्लैकमेल

शादी के बाद लोगों के अफेयर्स क्यों होते हैं?

आज के समय में एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर यानी शादी के बाद अवैध संबंध के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण पति-पत्नी के बीच इंटिमेसी की कमी, पार्टनर के साथ कम समय बिताना, पार्टनर की शारीरिक-भावनात्मक जरूरतों को नजरअंदाज करना, रिश्ते में बोरियत है। इसके अलावा कुछ लोग अपनी नॉर्मल लाइफ में रोमांच भरने के लिए भी अपने पार्टनर को चीट करना पसंद करते हैं।

ऑफिस में लव अफेयर कितना कॉमन है

जितना आप सोचते हैं कलिग के बीच लव अफेयर होना उससे भी ज्यादा कॉमन है। इस दौर में जब वर्किंग प्लेस पर महिलाओं की भागीदारी भी बराबर की हो रही है, ऑफिस एक्सट्रामैरिटल अफेयर्स का सेंटर बन गया है।

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि लंबे काम करने के घंटे, ऑफिस प्रोजेक्ट, बिजनेस टूर के लिए मेल और फीमेल एक टीम की तरह काम करना पड़ता है, जिससे अट्रैक्शन होना बहुत नॉर्मल है। वहीं यदि घर पर पार्टनर के साथ बॉन्डिंग अच्छी ना हो तो इस अट्रैक्शन को अफेयर में बदलते देर नहीं लगती है।

ऐसे पता करें पति का ऑफिस में चल रहा चक्कर

Jharkhand News : वीडियो कॉल करते ही लड़कियां करने लगती थी ये काम, स्क्रीन रिकॉर्ड करके बाद में करती थी ब्लैकमेल

  • ज्यादातर टाइम ऑफिस में बिताना
  • मोबाईल, लैपटॉप पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लगाना और पासवर्ड ना बताना
  • अपने सामान को छूने से रोकना
  • ड्रेसिंग स्टाइल और परफ्यूम का अचानक बदल जाना
  • मजाक में अफेयर का इल्जाम लगाने पर भड़क जाना
  • बार-बार बिजनेस ट्रिप पर जाना
  • ऑफिस के दोस्तों से मिलाने से बचना
  • ऑफिस में फोन करने पर गुस्सा करना
  • सोशल मीडिया पर आपके साथ फोटो ना लगाना
  • ​रोमांस में ज्यादा इंटरेस्ट ना दिखाना​

ऑफिस लव अफेयर से जुड़े खुलासे

एक स्टडी के अनुसार, 60 प्रतिशत एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर ऑफिस में ही शुरू होते हैं। 35 प्रतिशत लोगों ने इस बात को माना है कि बिजनेस ट्रिप से उनका अफेयर शुरू हुआ। वहीं, 36 प्रतिशत लोगों ने ऑफिस में लव अफेयर करने की बात को कबूला है।

बता दें, जिम और सोशल मीडिया के साथ ऑफिस उन जगहों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा अफेयर शुरू होते हैं।