home page

Alcohol Facts : भारत में शराब की दुकान को क्यों बोलते हैं वाइन शॉप, लीकर और बियर क्यों नहीं

Wine Shop : शराब की दुकान तो आपने देखी ही होगी लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में शराब की दुकान को क्यों बोलते हैं वाइन शॉप, आइए आज खबर में आपको बताते है कि शराब की दुकान को वाइन शॉप ही क्यों कहा जाता है.

 | 
Alcohol Facts : भारत में शराब की दुकान को क्यों बोलते हैं वाइन शॉप, लीकर और बियर क्यों नहीं

HR Breaking News, Digital Desk - शराब पीने वालों की संख्या (number of alcohol drinkers) हर रोज बढ़ता जा रही है, जैसे-जैसे शराब की बिक्री ज्यादा होती जा रही है वैसे ही शराब की दुकानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, शराब की दुकानों (liquor stores) पर अक्सर वाइन शॉप ही लिखा होता है. भारत में शराब की दुकानों को वाइन शॉप ही कहा जाता है और शराब की दुकानों के लिए वाइन शब्द का इस्तेमाल (use of the word wine) ज्यादा किया जाता है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि शराब की दुकानों पर तो कई तरह की लिकर मिलती है, फिर भी उन्हें वाइन शॉप ही क्यों कहा जाता है.

दरअसल, इसके पीछे कोई खास तथ्य नहीं है. लेकिन, माना जाता है कि पुराने वक्त में राजाओं के शासन के दौरान वाइन का इस्तेमाल ज्यादा होता था. शराब के रूप में वाइन ही पी जाती थी.

दिल्ली में शराब की मौजूदा खुदरा दुकानों की लाइसेंस अवधि बढ़ाई गई है.

दिल्ली में अब रात 3 बजे तक शराब परोस सकेंगे बार  

ये ठीक वैसे ही है, जैसे फ्यूल स्टेशन पर डीजल और पेट्रोल दोनों मिलते हैं, लेकिन इस पेट्रोल पंप भी कहा जाता है. लोग ज्यादा पेट्रोल पंप का इस्तेमाल करते हैं, जबकि यहां कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं.

News Hub