home page

Alcohol : स्टील के गिलास में शराब पीने से क्या होता है, एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात

Alcohol facts : कोई सुख में तो काई दुख में शराब पीता है। आपने सुना ही होगा की शराब पीने वालों को बस बहाना चाहिए। कुछ लोगों ने शराब पीने की लिमिट तय कर रखी है तो कुछ लिमिटलेस एलकोहल कंज्यूम करते हैं। देश दुनिया में करोड़ों लोग शराब पीते हैं। सभी अपने अपने हिसाब से ब्रेंड की शराब पीते हैं, लेकिन आप लोगों ने एक बात कॉमन देखी होगी कि 99 प्रतिशत लोग कांच के गिलास में शराब पीते मिलेंगे। जबकि अन्य चीजों के लिए तो हम घर में स्टील का गिलास (Alcohol in steel glass) रखते हैं। 

 | 
Alcohol facts : स्टील के गिलास में शराब पीने से क्या होता है, एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात

Hr Breaking News (Alcohol in steel) : शराब पर सभी लोगों के अलग अलग मत हैं। कुछ लोग शराब को औषधी मानते हैं तो कुछ लोगों के लिए ये शराब बहुत बुरी चीज है। शराब पीने वाले शराब की तारीफ करते नजर आएंगे तो शराब न पीने वाले ज्यादातर इसकी बुराइयां गिनवाते नजर आएंगे। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि कम पीनी अच्छी होती है, वहीं आज कल की लेटेस्ट स्टडिज शराब (Alcohol facts) के एक कतरे को भी नुकसान दायक बताती है। इन सभी रायों के बीच एक बात सच है कि करोड़ों लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं। 


वहीं बहुत लोग जो शराब नहीं पीते वो भी अकसर शराब पीने वालों के साथ बैठते हैं और शॉफ्ट ड्रिंक (Alcohol with soft drink) के साथ चखने का मजा लेते नजर आते हैं। आप सभी ने देखा होगा कि शराब पीने वाला व्यक्ति ज्यादातर कांच के गिलास (Alcohol in steel glass) में ही शराब पीता है। वहीं कुछ देसी शराब को छोड़कर लगभग सभी शराब भी कांच की बोतल में आती है। वहीं घरों में आम तौर पर स्टील के गिलास का प्रयोग होता है, लेकिन शराब पीने वाले स्टील के गिलास का प्रयोग नहीं करते। 
 


शराब पीने वालों के पास शराब पीने के कई बहाने होते हैं, कोई सुख में कोई दूख में शराब पीता नजर आएगा। वहीं शराब पीने (Alcohol facts in hindi) वालों को शराब अपनी ओर खींच ही लेती है। फील्मों, गानों से देखकर भी लोग शराब पीना सीखते हैं। कहीं से भी कोई शराब पीना शुरू किया हो, लेकिन सभी में कॉमन बात होती है कांच का गिलास। अब सवाल उठता है कि स्टील के गिलास का क्यों प्रयोग नहीं होता। जबकी स्टील का गिलास तो हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है और नशा होने पर गिरकर टूटने का भी डर नहीं है। 


इस वजह से स्टील के गिलास में नहीं पीते हैं शराब


अकसर आपने देखा होगा कि मजबूरी है तो स्टील का गिलास प्रयोग कर लेगा नहीं तो कांच (kanch k glass me sarab) का ही चाहिए। कांच नहीं मिला तो आप लोग देखेंगे की प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास लोग प्रयोग करते मिलेंगे। लेकिन स्टील नहीं। अब इसके पीछे क्या वजह है? ये तो आप सोचते ही होंगे। लेकिन हम आपको बता देते हैं कि स्टील और कांच के गिलास में शराब पीने से शरीर पर कुछ अलग प्रभाव नहीं होता है। 


शराब पीने वाले देखा देखी कांच के गिलास को अपनाते गए। पहले लोग स्टील के गिलास (steel glass me sarab) का प्रयोग करते थे, लेकिन टीवी आदि में देखते हुए कांच के गिलास का स्टेंडर्ड बन गया। जबकि स्टील के गिलास से शराब से दूसरी प्रकार का स्टील की वजह से कोई गलत प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता है। अब फिर सवाल उठता है कि कांच का गिलास ही क्यों?  यह भी हम आपको बताएंगे। 

 

पहले जानिए स्टील में कैसे प्रोसेस होती है शराब


शराब बनाते हुए कई प्रोसेस से प्रक्रिया (alcohol processing) होकर गुजरती है। फरमेंटिंग टैंक से फिल्टरिंग यंत्रों तक शराब को जिन बर्तनों में बनाया जाता है, वो स्टील के ही होते हैं। 
फिर जब शराब को स्टील में बनाने और पीने से कोई असर नहीं होता है तो लोग कांच के गिलास में क्यों पीते हैं? तो हम बता दें कि कांच का गिलास ट्रांसपेरेंट (glass transparent) होता है, क्लर लोगों को प्रभावित करता है। लोगों को कांच के गिलास में पीने से अलग फील आती है। यह इसी प्रकार है कि हम कटोरी में पानी क्यों नहीं पीते, गिलास में ही क्यों पीते हैं। बर्तन तो दोनों हैं।  

 
यह भी है कारण


शराब पीने वाले लोग स्टैंडर्ड भी मेंटेन करते हैं। ज्यादातर अमीर लोग स्टील के गिलास में पीना लो स्टेंडर्ड सोचते हैं। इसलिए वो कांच के गिलास (sarab pine ka trike) में पीते हैं। कांच में भी अलग अलग डिजाइन के गिलास रखते हैं।