Delhi की इन मार्केट्स से 2 BHK के लिए केवल 40 हजार में आ जाएगा पूरा फर्नीचर
HR Breaking News : (Famous markets of Delhi) अगर आप नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या अपने घर के फर्नीचर को एक नए ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के उन फेमस मार्केट्स के बारे में बताते हैं। जहां से आपको बहुत ही कम दाम में क्वालिटी फर्नीचर खरीद सकते हैं।
अक्सर लोग कोई भी सामान खरीदने से पहले सोचते है कि कुछ ऐसा हो कि ये जरूरी सामाना उन्हे कम पैसे मे मिल जाएं... फिर चाहे वो बेड हो या सोफा, लेकिन मार्केट में दो गुने से भी ज्यादा दाम बताते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली में एक ऐसा बाजार है जहां फर्नीचर का सामान बेहद सस्ता (very cheap furniture) मिलता है।
जी हां, देश की राजधानी दिल्ली में सच में एक ऐसा बाजार है जहां से आप फर्नीचर का सामान काफी कम कीमत में खरीद सकते है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के फतेह नगर से तिलक नगर तक फैले इस मार्केट की, जहां फर्नीचर का सामान कम दाम में मिलता है। आइए जानते है दिल्ली के इन बाजारों के बारे में विस्तार से।
घर के इंटीरियर (home interior design) को और भी शानदार बनाने के लिए अच्छे फर्नीचर का रोल हमेशा अहम होता है। अगर आप भी अपने ऑफिस और घर के इंटीरियर को संवारना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं देश की राजधानी दिल्ली के उस मार्केट के बारे में जहां आप काफी नए ट्रेंडी फर्नीचर खरीद सकते हैं।
पश्चिम दिल्ली में है ये फर्नीचर बाजार
पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर से तिलक नगर तक फैला ये फर्नीचर मार्केट (furniture market) लोगों की नजर में एक टॉप मार्केट है। यहां आप जब भी आएंगे, आपको एक लंबी कतारों में दुकानें देखने को मिलेंगी। हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर मिलेंगी, यहां से आप डिजाइनर पर्दे, गद्दे जैसी घर से जुड़ी चीजें भी खरीद सकते हैं।
बैड, सोफा तथा टेबल मिलेंगे बेहद कम कीमत में...
फर्नीचर दुकानदारों का कहना है इनकी दुकान इस मार्केट में 23 सालों से चल रही है, वहीं ये मार्केट 25 सालों से चलती आ रही है, उन्होंने बताया इस मार्केट में आपको ना केवल नया बल्कि सेकेंड हैंड फर्नीचर (second hand furniture) भी किफायती दाम में मिल जाएगा, इस मार्केट में आपको नया डबल बैड 7500 रु में मिल जाएगा। वहीं, सोफा तथा टेबल भी बेहद कम दामों में मिल जाएंगे। वहीं इस बाजार में आप अपने मुताबिक से बैड कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
40 हजार में ले सकते हैं पूरा सामान
वहीं इस मार्केट में आपको फर्नीचर से जुड़ी हर एक चीज मिल जाएगी, जिसमें बैड, टेबल, सोफा, अलमारी, स्टडी टेबल, चेयर और दूसरे कई आइटम मिल जाएंगे। अगर आप 2 बीएचके फ्लैट के लिए यहां से फर्नीचर लेते हैं, तो मात्र 40 हजार में पूरा सामान ले सकते हैं।
मार्केट की प्रॉपर लोकेशन
इस मार्केट के टाइम की बात की जाए तो मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुलता है। वहीं लोकेशन की बात की जाए तो ये फतेह नगर में मौजूद है, जिसका पास का मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है।
