home page

cheapest dry fruit market in delhi : दिल्ली में 6000 दुकानों वाली एशिया की सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट मार्केट, आलू प्याज के रेट मिलते हैं काजू बादाम

Delhi's cheapest dry fruit market : राजधानी दिल्ली एनसीआर कई मायनों में दुनिया भर में फेमस है। यहां का लग्जरी लाइफस्टाइल और पॉश इलाके तो दुनिया में मशहूर हैं। इसके अलावा, दिल्ली की कई मार्केट भी फेमस है। दिल्ली में 6 हजार दुकानों की वाली एशिया की सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट मार्केट है। यहां पर बेहम कम दामों पर काजू और बादाम मिलते हैं। यहां से ड्रायफ्रूट खरीदने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। 

 | 
cheapest dry fruit market in delhi : दिल्ली में 6000 दुकानों वाली एशिया की सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट मार्केट, आलू प्याज के रेट मिलते हैं काजू बादाम

HR Breaking News - (cheapest dry fruit market in delhi)। आज के समय में ड्राइफ्रूट्स की कीमतें सातवें आसमान पर है। ड्राइफ्रूट्स सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। डॉक्टर भी ड्राइफ्रूट्स खाने की सलाह देते हैं, लेकिन ड्राइफ्रूट्स की कीमत इतनी ज्यादा महंगी है कि हर कोई इन्हें अपनी डाइट में शामिल नहीं कर सकता है। 


अगर आप भी ड्राइफ्रूट्स का यूज अपनी डेली डाइट में करना चाहते हैं तो आज हम आपका दिल्ली की उन ड्राइफ्रूट्स मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप आलू -प्यार के रेट में ड्राइफ्रूट्स (Dryfruits Rate) खरीद सकते हैं। दिल्ली की इन मार्केट से ड्राइफ्रूट्स खरीदने के लिए लोग दूसरे राज्यों से आत हैं और झोला भर भरकर काजू -बादम ले जाते हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से - 

6 हजार वाली एशिया की सबसे बड़ी मार्केट - 

दिल्ली की चांदनी चौक में खारी बावली मार्केट (Delhi cheapest dryfruits market) के बारे में तो आपने सुना होगा ही। बता दें कि खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला और ड्राइफ्रूट्स बाजार है। इस बाजार में 6 हजार से ज्यादा दुकाने मौजूद हैं। 


यह बाजार 17वीं शताब्दी से ही अस्तिव में है। इस बाजार की स्थापना मुगल काल के जमाने में की गई थी। यहां पर देसी से लेकर विदेशी ड्राइफ्रूट्स (Desi Dryfruits Rate) की बिक्री होती है। इस बाजार में आपको हर प्रकार का ड्राई फ्रूट्स मिल जाएगा। वो भी बहेद कम दामों में। 


सस्ते में मिलते हैं देशी और विदेशी ड्राइफ्रूट्स  -

चांदनी चौक (Chandni Chowk Market) में मौजूद खारी बावली मार्केट सिर्फ मसाला, दाल, और जड़ी-बूटी के लिए ही नहीं है, बल्कि ड्राई फ्रूट्स के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है। यहां देशी ड्राइ फ्रूट्स के साथ विदेशी ड्राइफ्रूट्स (Foreign Dryfruits Rate) आलू-प्यार की कीमतों में मिलते हैं। 

यहां से अफगानिस्तान, अमेरिका, आदि कई देशों से ड्राइफ्रूट्स की खरीद-फरोख्त होती है। खारी बावली बाजार में कई हजार दुकाने हैं। अगर आप ड्राइफ्रूट्स (dryfruits) खरीदने यहां आते भी हैं तो कई दुकानों पर घुमकर कम दामों में खरीद कर सकते हैं। 

इन दुकानों पर सस्ते में मिलते हैं ड्राइफ्रूट्स  -

खारी बावली बाजार  में मसालों और ड्राइफ्रूट्स (Dryfruits Rate) के व्यापार के लिए सैकड़ों व्यापारी और खरीदार यहां पर आते हैं। इसके अलावा आम लोग भी यहां पर मसालों और  ड्राइफ्रूट्स (Delhi Dryfruits Rate) की खरीदारी करने के लिए रोजाना आते हैं। 

इस बाजार में हमेशा ही लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है। इस बाजार में उन दुकानों के नाम भी हैं जो उस समय के दौरान शुरू की गई थी, जैसे 15 नंबर की दुकान, चावल वाले 13, आदि. इन सबके बीच, इस मार्केट में करीब 6000 दुकानें मौजूद हैं। बाजार में कई दुकानें तो कई दशकों पुरानी हैं। 

ड्राइफ्रूट्स के रेट - 

दिल्ली की चांदनी चौक में खारी बावली मार्केट में ड्राइफ्रूट्स के रेट की बात करें तो बादाम (Almond Rate) 600 से 2000 रुपए किलो मिलता है वहीं, काजू (Cashew Rate) 600 से 1000 रुपए किलो, किशमिश 200 से 800 रुपए किलो, अखरोट 640 से 1200 रुपए किलो, पीस्ता 1100 रुपए किलो, अंजीर 1200 रुपए किलो, 

मुनक्का 800 रुपए किलो, ब्लूबेरी 1600 रुपए किलो, क्रैनबेरी 800 रुपए किलो, मिक्स बीज 600 रुपए, कद्दू के बीज 480 रुपए किलो, सरसों के बीज 440 रुपए किलो,  चिया के बीज 360 रुपए, पटसन के बीज 140 रुपए किलो में मिल जाएंगे। बता दें कि ड्राइफ्रूट्स के ये दाम बेहद किफायती हैं। अगर यही ड्राइफ्रूट्स (Delhi Dryfruits Rate) आप अऩ्य जगहों से खरीदते हैं तो ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

इस दिन खुली रहती है मार्केट - 

दिल्ली की चांदनी चौक में खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) रविवार को छोड़कर सभी दिन खुली रहती है। बाजार में आप सुबह के 10 बजे से रात के 8 बजे तक आराम से शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन, कुछ दुकानें 10 बजे तक भी खुली रहती हैं। इस मार्केट के पास मेट्रो स्टेशन चाँदनी चौक (Delhi Chandni Chowk) है।