home page

इस जगह मिलते हैं Delhi से भी सस्ते काजू बादाम, दूर दूर से खरीदने आते हैं लोग

ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर को अनेकों बेनिफिट्स होते हैं, लेकिन ड्राई फ्रूट्स (Cheapest Dry Fruits) की कीमत सुनकर बहुत लोग इन्हें खरीदते हुए अपना हाथ पीछे खींच लेते हैं। परंतु, आपको एक जगह पर दिल्ली से भी सस्ते काजू बादाम मिल जाएंगे। इस जगह पर दूर-दूर के लोग काजू बादाम खरीदने पहुंचते हैं। 

 | 
इस जगह मिलते हैं Delhi से भी सस्ते काजू बादाम, दूर दूर से खरीदने आते हैं लोग

HR Breaking News (Dry Fruits) शरीर की सेहत के साथ-साथ दिमाग की सेहत के लिए भी काजू, बादाम, अखरोट लोग खाते हैं। काजू, बादाम खाने के शरीर को बहुत लाभ मिलते हैं।

 

 

बहुत सारी मिठाइयां और अन्य पकवान में भी ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल होता है, लेकिन ड्राई फ्रूट्स की कीमत (Dry Fruits in Delhi) बहुत ज्यादा होने के कारण लोग इन्हें खरीदते हुए कतराते हैं। परंतु, एक मार्केट ऐसी है जहां पर दिल्ली से बहुत ही सस्ते काजू बादाम मिलते हैं। 

आमतौर पर क्या चलता है ड्राई फ्रूट्स का भाव 


देश भर के लगभग बाजारों में काजू बादाम (Cheapest Dry Fruits Market) बहुत अधिक कीमतों पर मिलते हैं। 800 से लेकर 1200-1300 किलो तक काजू और बादाम बाजार में बिकता है।

इतनी ज्यादा कीमत होने के कारण ही लोग ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए देश की अलग-अलग मार्केट का भ्रमण करते हैं। दिल्ली की मार्केट तो ड्राई फ्रूट के लिए फेमस है ही, लेकिन कुछ मार्केट ऐसी भी हैं जो दिल्ली से भी सस्ते ड्राई फ्रूट बेचती है। 


30 से 40 रुपये किलो काजू बादाम 


देश में ऐसी भी मार्केट हैं, जहां काजू बादाम (Cashews and almonds) की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक मिल जाती है। आपको सुनकर जरूर अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यहां बहुत सारे लोग काजू बादाम खरीदने पहुंचते हैं। सेहत के लिए गुणकारी काजू बादाम लोगों के स्वास्थ्य को बहुत लाभ पहुंचाते हैं। 

महंगी कीमत होने के कारण कम खरीदने हैं लोग 


काजू बादाम की कीमत (cashew almond price) महंगी होने के कारण इसे लोग कम खरीदने हैं। गरीब आदमी की पहुंच से तो काजू बादाम दूर है ही मिडिल क्लास फैमिली में भी इसकी खरीद ज्यादा नहीं हो पाती।

परंतु, जब ड्राई फ्रूट आलू प्याज की कीमत पर मिले तो हर कोई झोला भरकर ही खरीदेगा। देश के इस बाजार में 40 रुपये किलो काजू बादाम खरीदे जा सकते हैं। आईए जानते हैं सस्ती ड्राई फ्रूट्स के बाजारों के बारे में। 

यहां मिलता है सबसे सस्ता काजू बादाम 


देश में सबसे सस्ता काजू झारखंड की मार्केट (Jharkhand dry fruits market) में मिलता है। झारखंड राज्य में ड्राई फ्रूट्स भारत के अन्य राज्यों से सस्ते बिकते हैं। झारखंड में बहुत बड़ी मात्रा में काजू की खेती की जाती है। हर साल हजारों टन काजू यहां पर उत्पन्न होते हैं और ड्राई फ्रूट्स यहां आलू प्याज के भाव बिकते हैं। 


कितनी है यहां पर काजू बादाम की कीमत 


झारखंड के जामताड़ा में काजू बादाम की कीमत (cashew almond price in Jamtara) बेहद कम है। आमतौर पर जहां काजू बादाम 800 से 900 या हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं। वहीं जामताड़ा में सड़क किनारे लोग काजू, बादाम बेचते हैं और 30 से 40 रुपये किलो में लोग काजू बादाम खरीदने हैं।

क्यों मिलते हैं यहां सस्ते काजू बादाम 


जामताड़ा (cashew almond market jamtara) में सस्ते काजू बादाम होने का कारण यहां पर काजू की खेती होना है। नाला गांव में यहां करीब 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है। काजू के बड़े-बड़े बागान यहां पर हैं। इस कारण बागन में काम करने वाले लोग बहुत सस्ते दाम पर ड्राई फ्रूट्स को बेच देते हैं।

इसके अलावा झारखंड की उप राजधानी दुमका में भी काजू की खेती होती है। संथाल परगना प्रमंडल में भी काजू खूब उगाई जाती है। यहां की जलवायु और मिट्टी काजू की खेती के लिए अनुकूल है।

किसानों को उपज का उचित मुल्य नहीं मिल पाता। इसके अलावा कोई प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं है, जिस कारण ग्रामीण खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं।