home page

cashew price : गाजियाबाद की इस मार्केट में आधी कीमत पर मिलते हैं काजू बादाम

Dry Fruit Market : काजू और बादाम का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसकी ज्यादा कीमत होने के बावजूद लोग इससे खरीद नही पाते है। अगर आप भी किसी ऐसी मार्केट की तलाश कर रहे है जहां से आप बेहद कम कीमत में काजू बादाम खरीद पाएं, तो आज हम आपको बताने जा रहे है गाजियाबाद की उस मार्केट के बारे में जहां आधी कीमत पर काजू बादाम मिलते हैं। आइए खबर में जानते है काजू और बादाम की इस खास मार्केट के बारे में विस्तार से।
 | 
cashew price : गाजियाबाद की इस मार्केट में आधी कीमत पर मिलते हैं काजू बादाम

HR Breaking News : (Dry Fruit Market) एक अच्छा जीवन जीने के लिए सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना बेहद जरूरी है। ड्राई फ्रूट लगातार खाने से आप कई तरीके की बीमारियों से लड़ सकते हैं। लेकिन इनकी ज्यादा कीमत होने के बावजूद कई लोग इसे खरीद नही पाते है। अगर आपको भी ड्राई फ्रूट खाना पसंद है और आप अपने पास ड्राई फ्रूट का भरपूर स्टॉक रखना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे है गाजियाबाद की उस मार्केट के बारे में जहां से आप आधी कीमत पर काजू बादाम खरीद सकते है।


हम बात कर रहे है गाजियाबाद के घंटाघर के ड्राई फ्रूट मार्केट (Cheapest Dry Fruit Market) के बारे में जहां बाजार से आधे दामों में ड्राई फ्रूट मिलते हैं। इस मंडी में सुबह से ही ड्राई फ्रूट्स खरीदने वालों की लाइन लग जाती हैं।

 

खुदरा तथा थोक दोनो रूप में बिकते हैं Dry Fruit 


घंटाघर के ड्राई फ्रूट मार्केट (Ghantaghar Dry Fruit Market) के ड्राई फ्रूट व्यापारी का कहना है कि यह मार्केट काफी पुरानी है। यहां पर सबसे ज्यादा काजू और बादाम खरीदे जाते हैं। यहां थोक और खुदरा दोनों ही रूप से ग्राहक खरीदारी करते हैं। ड्राई फ्रूट व्यापारी के मुताबिक, बाजार के मुकाबले इस मार्केट में 200-250 रुपये का फर्क देखने को मिलता है। 


जैसे अभी ड्राई फ्रूट मार्केट में काजू 700 रुपये किलो, बादाम 800 रुपये और पिस्ता 1200 रुपये किलो है। वहीं, बाजार में पिस्ता 1400 रुपये, काजू 800 रुपये और बादाम 900 रुपये किलो है।

खासकर त्योहारों के मौके पर होती है खास बिक्री


ड्राई फ्रूट मार्केट (Dry Fruit Market) के एक पुराने व्यापारी का कहना है कि ड्राई फ्रूट की त्योहारों के मौके पर बिक्री काफी ज्यादा देखने को मिलती है। अगले महीने त्योहारों का सीजन आ रहा है, ऐसे में लोग ड्राई फ्रूट की खरीदारी ज्यादा करते हैं। आम दिनों में काजू, बादाम और किशमिश ही खरीदा जाता है, लेकिन त्योहार के दिनों में लोग ड्राई फ्रूट की थाली खरीदकर ले जाते हैं।