Delhi में इन मार्केट्स में मिलते हैं सस्ते काजू, बादाम, दूसरे राज्यों से भी खरीदने पहुंचते हैं लोग
Delhi Dry Fruits Market :जब भी बात सस्ती चीजों की खरीदी करने की बात होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट (Dry Fruits) मिल जाते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के इन दो बाजारों के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Dry Fruits Market)। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसकी इतनी कीमत होने की वजह से लोगों के लिए ड्राई फ्रूट्स की खरीदी कर पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली (Cheap Dry Fruits market in Delhi) में दो ऐसे बाजार हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं। इस बाजार में आपको अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट काफी सस्ते में मिल जाते हैं।
Chandni Chowk
Chandni Chowk में भी कई ऐसी दुकानें हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं। अगर आप थोक में ड्राई फ्रूट्स (Chandni Chowk Dry fruits market) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो भी ये बाजार आपके लिए काफी शानदार हो सकता है। यहां पर आप अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक अलग अलग दुकानों और विक्रेताओं से कीमतों की तुलना करके अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स की खरीदी (Best Dry fruits market) कर सकते हैं।
खारी बावली है शानदार
खारी बावली में आपको थोक में ड्राई फ्रूट्स, मसालें और अन्य खाद्य वस्तुएं मिल जाती है। यहां पर आपको अलग अलग प्रकार के ड्राई फ्रूट्स जैसे किशमिश, काजू, बादाम, अंजीर, अखरोट, (walnut Price) मुनक्का, छुहारा, पिस्ता और खजूर आदि काफी कम कीमत पर ही मिल जाते हैं।
लाजपत राय मार्केट में मिलता है थोक में ड्राई फ्रूट्स
लाजपत राय मार्केट दिल्ली का एक और लोकप्रिय थोक बाजार है, यहां पर आपको सूखे मेवे काफी कम कीमत में ही मिल जाते हैं। यहां पर नट्स, सूखे फल और अन्य ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits market in Delhi) की एक विस्तृत श्रृंखला थोक और खुदरा दोनों कीमतों पर ही मिल जाती है। इस बाजार में कई खुदरा विक्रेता भी हैं, जो बादाम, किशमिश, अखरोट, अंजीर आदि जैसे ड्राई फ्रूट्स उचित कीमत पर मिल जाते हैं।
ये है बाजार की टाइमिंग
अगर खारी बावली बाजार और चांदनी चौक (Chandni Chowk Timing) बाजार के खुलने के समय के बारे में बात करें तो ये बाजार रविवार को बंद रहते हैं। वहीं बाकी सभी दिन यह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहते हैं। इसके अलावा लाजपत नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है।
जाम का करना पड़ सकता है सामना
खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) और चांदनी चौक पहुंचने के लिए चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरकर पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा लाजपत नगर मार्केट पहुचने के लिए लाजपत नगर मेट्रो उतरकर जाना पडता हैं। इसके अलावा आप खुद के साधन से भी बाजार (Lajpat Nagar Market) पहुंच सकते हैं, हालांकि इस स्थिति में आपको जाम का सामना करना पड़ सकता है।
