home page

Delhi से भी सस्ते मिलते हैं NCR की इन मार्केट्स में कपड़े, लोग ढूंढ ढूंढकर पहुंचते हैं बाजार तक

cheapest markets : कई लोगों को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है और वो किसी ऐसी मार्केट की तलाश में रहते है जहां से  बेहद कम कीमत में काफी ज्यादा कपड़े खरीदे जा सकते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एनसीआर की उन मार्केट्स के बारे में जहां खरीदारों की लाइन लगी रहती हैं। इन बाजारों में Delhi से भी सस्ते कपड़े मिलते हैं।
 | 
Delhi से भी सस्ते मिलते हैं NCR की इन मार्केट्स में कपड़े, लोग ढूंढ ढूंढकर पहुंचते हैं बाजार तक

HR Breaking News : (Cheap Markets of Gurgaon) देश की राजधानी दिल्ली में वैसे तो कोई फेमस बाजार हैं लेकिन आज हम जिक्र करने जा रहे हैं एनसीआर में बसे कपड़े के उन सबसे सस्ते बाजारों के बारे में जहां खरीदारों की लाइन लगी रहती हैं। सबसे खास बात तो यह है कि एनसीआर की इन मार्केट्स में इतने सस्ते कपड़े मिलते है कि लोग यहां से चंद पैसों में झोले भर कर ले जाते हैं।
आज आपको बताएंगे फरीदाबाद और गुरुग्राम के सस्ते बाजारों के बारे में। यह बाजार दाम के मामलों में दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार (Sarojini Nagar Market in Delhi) से कम नहीं हैं। फरीदाबाद में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर 50-100 रुपये में भी कपड़े खरीद सकते हैं। वहीं, महंगा शहर कहे जाने वाले गुरुग्राम में भी ऐसे सस्ते बाजार देखने को मिल जाते हैं।

गलेरिया मार्केट


गुरुग्राम  (Galleria Market) को महंगे शहर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन यहां पर कई ऐसे बाजार हैं जहां पर एकदम सस्ती कीमत पर सामान खरीद सकते हैं। गुरुग्राम के DLF फेज 4 में बने गलेरिया मार्केट भी इसमें शामिल है। जहां पर आप कम बजट में अच्छा सामना खरीद सकते हैं। गलेरिया बाजार बहुत संकरी गलियों में बना है, जहां पर बाकी बाजारों के मुकाबले सस्ता सामान मिलता है।

सदर बाजार


दिल्ली के सदर बाजार (Sadar Bazaar) के बारे में तो आपने सुना होगा, जहां पर कम कीमत पर सामान खरीदा जा सकता है। ऐसा ही एक सदर बाजार बाजार गुरुग्राम में लगता है, जिसको गुरुग्राम के रत्न के नाम से जाना जाता है। सदर बाजार में फैशन के हिसाब से कम कीमत पर कपड़े खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर शादी के लिए सामान किराए पर भी सामान मिल जाता है।

ओल्ड फरीदाबाद मार्केट


फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद बाजार (Old Faridabad Market) सबसे पुराना बाजार कहा जाता है। यह बाजार दिल्ली के सरोजनी नगर और लाजपत नगर की तरह ही सस्ती शॉपिंग के लिए जाना जाता है। इस बाजार में हर सीजन के कपड़ों के साथ-साथ घर की जरूरत का सामान भी खरीद सकते हैं। लेकिन यहां पर हमेशा काफी भीड़ रहती है, इसके लिए शॉपिंग के लिए जाएं तो कभी भी अपनी कार न लेकर जाएं, भीड़ में फंस सकते हैं।

बल्लभगढ़ मार्केट


फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बाजार (Ballabhgarh Market) में शायद ही ऐसा कोई सामान होगा जो न मिलता हो। यह बाजार ऑल इन बाजार कहा जाता है, जहां पर कम पैसों में अच्छी शॉपिंग की जा सकती है। इस बाजार से सर्दियों की शॉपिंग 500 रुपये में कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यहां पर वुलन के कुर्ते के सेट अच्छी क्वालिटी के मिल जाते हैं।