Delhi cheap cloth market : सर्दियों की शापिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये सस्ते बाजार, 500 रुपए में ले सकते हैं झोला भर सामान
HR Breaking News (Delhi cloth market) सर्दियों के कपड़ों की शापिंग के लिए दिल्ली के कई मार्केट एकदम बेस्ट है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में सर्दियों के सीजन में कई सस्ते ऊनी कपड़ों के मार्केट लगते हैं। दिल्ली (Delhi cloth market ) के इन मार्केट में आप कम पैसे में सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप सस्ते में शापिंग कर सकते हैं।
तिलक नगर मार्केट में मिलेंगे सस्ते कपड़े
सर्दियों के लिए आप दिल्ली के तिलक नगर मार्केट (Tilak Nagar Market in Delhi) भी जा सकते हैं। इस मार्केट में आपको सर्दियों के खूब सारे कपड़े और कलेक्शन देखने को मिलेंगे। दिल्ली के इस मार्केट में आपको मात्र 100 रुपए में आपको बेस्ट स्वेटर जैकेट से सर्दियों के तमाम कपड़े कम रेट में मिल जाएंगे।
गांधी नगर मार्केट भी है बेस्ट
दिल्ली का गांधीनगर मार्केट (Gandhinagar Market in Delhi) भी सर्दियों के कपड़ों के लिए एकदम परफेक्ट है। इस मार्केट में होलसेल में कपड़े खरीदे जाते हैं। इस मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक विंटर कलेक्शन बेस्ट क्वलिटी के साथ देखने को मिलेंगे। आप शॉल हो स्वेटर सब कुछ बेहद कम दामों में ले सकेंगे।
तिब्बत मार्केट भी है काफी फेमस
दिल्ली के मजनू के टीला में तिब्बत मार्केट (Tibet Market) है, जो सर्दियों के कपड़ों के लिए काफी मशहुअर है। ये मार्केट सर्दियों के लिए वूलन कपड़ों के लिए काफी फेमस और बेस्ट है। इस मार्केट में आपको ट्रेंडिंग कपड़ें देखने को मिलेंगे। हालांकि दिल्ली का ये मार्केट सोमवार को बंद रहता है।
दिल्ली का लक्ष्मी नगर
दिल्ली के लक्ष्मी नगर बाजार (Laxmi Nagar Market in Delhi) भी शापिंग के लिए बेस्ट है। दिल्ली का इस मार्केट में आपको सस्ते और कम दामों में कपड़े मिलते हैं। दिल्ली के इस मार्केट में आपको 200 रुपए में आसानी से कपड़े मिल जाएंगे। जहां गरम मौजे से लेकर शॉल स्वेटर तक सब कुछ बेहद कम कीमत में देखने को मिलेगा।
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली के सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar Market in Delhi) की तो बात ही अलग है। दिल्ली के सस्ते बाजारों में सरोजिनी नगर का नाम टॉप पर आता है। इस मार्केट में आप 500 रुपए में झोला भर शापिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस मार्केट में आप यहां पर विंटर कलेक्शन भी देख सकते हैं।
