home page

Delhi Cheapest Market : सस्ते में करनी है दिवाली की शॉपिंग तो दिल्ली के ये बाजार हैं सबसे बेस्ट

Cheapest Market : दिवाली का त्योहार करीब आ रहा है और ऐसे में अगर आप बेहद कम पैसों में खूब सारी शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको दिल्ली के उन मार्केट के बारे में बताने वाले हैं। जहां पर आपको कम से कम रेट में अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जाएगा। यहां आप हर प्रकार की चीज खरीद सकते हैं।

 | 
Delhi Cheapest Market : सस्ते में करनी है दिवाली की शॉपिंग तो दिल्ली के ये बाजार हैं सबसे बेस्ट

HR Breaking News - (Delhi Cheapest Market)। जब भी बात है कम बजट में ज्यादा शॉपिंग करने की आती है तो हर कोई दिल्ली के मार्केट का जिक्र करता है। दिल्ली में ऐसी बहुत सी मार्केट है। जहां पर आपको अच्छी क्वालिटी का सामान कम से कम रेट में मिल जाता है। अगर आप भी दिवाली पर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो आज हम आपको दिल्ली के उन बाजारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जहां से आप कपड़ों से लेकर घर सजाने और ऑफिस डेकोरेट करने जैसी हर प्रकार की चीज खरीद सकते हैं।

दिल्ली, चांदनी चौक बाजार

दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार का नाम आता है तो सबसे पहले चांदनी चौक (Delhi Chandni Chowk) का जिक्र होता है। चांदनी चौक दिल्ली का हिस्टोरिकल और ट्रेडिशनल मार्केट के रूप में देखा जाता है। चांदनी चौक के पैसा बाजार है। जहां पर बेहद सस्ते में सब कुछ मिल जाता है। इसी कारण यह एक बड़ा ऐतिहासिक बाजार भी माना जाता है। यहां से खरीदारी करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। दीपावली पर यहां पर काफी भीड़ देखने को मिलती है।

दिल्ली लाजपत नगर बाजार -

दिल्ली का लाजपत नगर (Delhi Lajpat Nagar) बाजार ऐतिहासिक बाजारों में से एक है। लाजपत नगर बाजार के बारे में कहा जाता है की चांदनी चौक बाजार के बाद अगर ऐतिहासिक बाजार दिल्ली में कोई है तो वह लाजपत नगरहै। अगर आपको हर तरह की क्राफ्ट बाग से लेकर चप्पल जूते और कई तरह की अलग के ट्रेडिशनल कपड़े सस्ते में मिल जाएंगे।

सरोजिनी नगर मार्केट

दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट (Budget And Trendy Fashion Market) भी काफी मशहूर है। यहां आप कम बजट में अच्छी खासी शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आप दिवाली पर ट्रेडिशनल कपड़े खरीदना चाहते हैं तो सरोजिनी नगर बाजार को विकसित कर सकते हैं। इस मार्केट को बजट फ्रेंडली मार्केट भी कहा जाता है। यहां पर आपको फैशनेबल कपड़ों और एक्सेसरीज के हर सामान मिल जाएगा।

पहाडगंज मार्केट

कम बजट में फैशन ट्रेंडी कपड़े और बाकी चीजों को खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली की पहरगंज मार्केट (Budget And Trendy Fashion Market) आ सकते हैं। यह बाजार काफी फेमस है। यहां पर आपको सस्ते में कपड़े, जूते-चमड़े का समान और अनोखी चीज मिल जाएंगी। यहां से खरीदारी करने के लिए लोग दूसरे राज्यों से आते हैं।

हौज खास मार्केट

दिल्ली की हौज खास मार्केट (Delhi Hauz Khas Market) को देश की सबसे यूनिक और कल्चरल मार्केट के रूप में देखा जाता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि आपके यहां पर कई राज्यों से मिला-जुला एक बाजार मिलता है। जहां पर कई तरह के भोजन मिलते हैं। क्साली कपड़ों से लेकर कई ट्रेडिंग और एक्सेसरीज यहां पर उपलब्ध है। इसलिए आपको इस मार्केट में दीपावली से पहले खरीदारी करने जरूर आना चाहिए।

दिल्ली मजनू का टीला मार्केट

कल्चरल और यूनिक मार्केट (Cultural And Unique Market) की अगर बात करें तो दिल्ली के मजनू का टीला मार्केट का नाम भी कतार में जरूर आता है।इस मार्केट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह तिब्बती लोगों का बसाया हुआ बाजार है। जहां पर आपको उनके कल्चर का पता चलता है। इस मार्केट में हर एक यूनिक ट्रेंडी चीजे उपलब्ध भी हो जाती हैं।

दिल्ली एक्सपेंसिव और स्पेशलाइज्ड मार्केट -

देश भर में यदि अगर आपको किसी एक एक्सपेंसिव और स्पेशलाइज्ड मार्केट (Expensive and Specialized Market) की बात करनी हो तो उसमें सबसे पहला नाम दिल्ली के खान मार्केट का आता है। इस मार्केट में आपको बड़े से बड़े फैशन डिजाइनर, कई बड़े बुक सेलर और कई बड़ी एसेसरीज की दुकानें मिल जाएंगी। इसलिए दीपावली से पहले यदि आप कुछ बड़ी शानदार और महंगी शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके यहां पर जरूर आना चाहिए।

दिल्ली नेहरू मार्केट -

नेहरू मार्केट (Delhi Nehru Market) में आपको तकरीबन हर इलेक्ट्रॉनिक चीज मिल जाती है। इस मार्केट में महंगी और सस्ती चीजें दोनों तरह की चीजें उपलब्ध हैं। इस मार्केट को ज्यादातर लोग एक्सपेंसिव और स्पेशलाइज्ड मार्केट के रूप में देखते हैं। इसलिए इस बार दीपावली पर यदि आपको इलेक्ट्रॉनिक की चीजें खरीदनी हैं तो यहां जरूर जाएं।