home page

Delhi में है एशिया की सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट मार्केट, इस रेट पर मिलते हैं काजू बादाम

Delhi -  शरीर के लिए ड्राई फ्रूट्स बेहद फायदेमंद होते हैं और मौजूदा समय में कई लोग दिन की शुरुआत इन्हें खाकर करते हैं। लेकिन सवाल उठता है, सबसे सस्ते दामों पर अच्छे क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स कहां मिलते हैं? तो आपको बता दें कि ये सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे एशिया का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट्स मार्केट है-

 | 
Delhi में है एशिया की सबसे बड़ी ड्रायफ्रूट मार्केट, इस रेट पर मिलते हैं काजू बादाम

HR Breaking News, Digital Desk- (Asia's Largest And Cheapest Dry Fruits Market)  शरीर के लिए ड्राई फ्रूट्स बेहद फायदेमंद होते हैं और मौजूदा समय में कई लोग दिन की शुरुआत इन्हें खाकर करते हैं। लेकिन सवाल उठता है, सबसे सस्ते दामों पर अच्छे क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स कहां मिलते हैं? तो आपको बता दें कि ये सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे एशिया का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट्स मार्केट है- (cheapest dry fruits market)

कहां है एशिया का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट्स बाजार?

दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक (chandani chowk) इलाके में स्थित खारी बावली बाजार मुगल काल से चला आ रहा एक प्रसिद्ध बाजार है। यह जगह आज भी उतनी ही लोकप्रिय है जितनी उस समय थी। यहां से आप देसी ही नहीं बल्कि विदेशी ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits) भी बेहद सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं।

देशी और विदेशी ड्राई फ्रूट्स दोनों सस्ते में​-

यहां अफगानिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों से ड्राई फ्रूट्स मंगाए जाते हैं। खारी बावली में करीब 6000 दुकानें हैं, जहां आपको हर प्रकार की वैरायटी मिल जाएगी। काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता, खजूर, अंजीर, अखरोट, मुनक्का और छुहारा जैसे ढेरों विकल्प मौजूद हैं।

​खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स की कीमतें​-

खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स कीमतें अनुमानित कीमतें (समय अनुसार बदल सकती हैं) इस प्रकार हैं:- बादाम: ₹600 – ₹2000 प्रति किलो, काजू: ₹600 – ₹1000 प्रति किलो, किशमिश: ₹200 – ₹800 प्रति किलो, अखरोट: ₹640 – ₹1200 प्रति किलो, पिस्ता: ₹1100 प्रति किलो, अंजीर: ₹1200 प्रति किलो, मुनक्का: ₹800 प्रति किलो, ब्लूबेरी: ₹1600 प्रति किलो इत्यादि..

​आसपास के बाजारों की तुलना में सस्ते​-

खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits in Khari Baoli) की कीमतें आसपास के बाजारों की तुलना में काफी कम होती हैं, इसलिए ये मार्केट थोक और खुदरा दोनों ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

बाजार खुलने और बंद होने का समय-

खारी बावली बाजार सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। लेकिन हर रविवार को बाजार बंद रहता है।

​खारी बावली कैसे पहुंचें?​

पुरानी दिल्ली के खारी बावली मसाले बाज़ार तक पहुंचने के लिए, आप कई विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप मेट्रो (metro) से जाना चाहते हैं, तो चांदनी चौक स्टेशन पर उतरें और वहां से पैदल या बैटरी रिक्शा से जाएं। बस से जाने के लिए, लाल किला बस स्टॉप पर उतरें और फिर पैदल या रिक्शा से बाज़ार पहुंचें। अगर आप चलना पसंद करते हैं, तो लाल किला या चांदनी चौक से बाज़ार तक पहुंचने में आपको केवल 10-15 मिनट लगेंगे। (How to reach Khari Baoli?)

 

त्योहारों पर भीड़​-

दिल्ली की खारी बावली में त्योहारों के मौसम में यहां इतनी भीड़ होती है कि बाजार में चलना तक मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप बढ़िया क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स (Dryfruits) सस्ते दामों में लेना चाहते हैं, तो खारी बावली जरूर जाएं।