home page

Delhi : राजधानी दिल्ली से नजदीक सुकून भरी शानदार जगहें, एक ही दिन में घूमकर लौट आएंगे वापस

Peaceful Places In Delhi : अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में परिवार के साथ समय बिताने और सुकून पाने के लिए लोग ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं जहां जाकर अपनी सारी परेशानियों को भूल सकते है। दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड पिकनिक के लिए कई शांत और सुंदर पार्क है जहां घूमकर आप एक ही दिन में वापस भी आ सकते है।
 | 
Delhi : राजधानी दिल्ली से नजदीक सुकून भरी शानदार जगहें, एक ही दिन में घूमकर लौट आएंगे वापस

HR Breaking News : (Travel Destination Near Delhi) शहर की दौड़ती-भागती जिंदगी लगभग हर किसी को परेशान करती है। ऐसे में लोग बहुत से ऐसे ट्रिप भी प्लान करते हैं जहां वे एकांत में शांति के कुछ पल बिता सकें। देश की राजधानी दिल्ली में कई खास बाजार, प्राचीन इमारतें तथा कइ  पार्क है। आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली की उन खास जगहों के बारे में जहां जाकर आप अपनी परेशानियों को भूल सकते है तथा अपने ट्रिप को यादगार बना सकते है। 

राजधानी दिल्ली से नजदीक टूरिस्ट प्लेस


1) नीमराणा फोर्ट


अगर आपको इतिहास और प्राचीन संस्कृति से लगाव (ancient culture) है तो दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद राजस्थान में स्थित नीमराणा फोर्ट आपके लिए बेस्ट जगह साबित हो सकती है। नीमराणा के राजा राजिंदर सिंह के पूर्वजों ने 1464 में इस विशाल किले का निर्माण करवाया था। इस फोर्ट में 14 मंजिलों पर 81 कमरे है जहां आप वीकेंड पर अपने परिवार के साथ जा सकते है। नीमराणा जाने के लिए आपको NH 48 के मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा।

2) सुल्तानपुर नेशनल पार्क


दिल्ली से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित (Sultanpur National Park) है जो कि हरियाणा गुरुग्राम जिले के फरुखनगर सुल्तानपुर गांव में है। यहां हजारो देशी-विदेशी पक्षी और जानवर है जो इस जगह को घूमने के लिए एक खास स्थल बनाते है। बच्चो क लिए यह जगह अत्यंत ही रोमांच से भरपूर रहती है। यहां आए प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

3) गढ़ मुक्तेश्वर


पौराणिक हिंदू मान्यताओ के अनुसार गढ़ मुक्तेश्वर (Garh Mukteshwar) महाभारत काल में हस्तिनापुर का भाग हुआ करता था। कार्तिक पूर्णिमा में दूर-दूर से लोग यहां बहती पवित्र गंगा नदी में स्नान करने आते है। आने वाली कार्तिक पूर्णिमा पर यह जगह आपके बकेट लिस्ट में होनी ही चाहिए। यह पावन स्थल दिल्ली से 95 किलोमीटर की दूरी पर हापुड़ जिले में मौजूद है।

4) प्रतापगढ़ फार्म हाउस


शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से यदि आप परेशान हो चुके है तो प्रतापगढ़ के फार्म हाउस (Pratapgarh Farm House) जरुर जायें। 
दिल्ली से लगभग 55 किलोमीटर दूर झज्जर, हरियाणा में मौजूद प्रतापगढ़ फार्म एक बेहतरीन जगह है मिट्टी की झोपड़ियां, खलिहान, तालाब और पारंपरिक गतिविधियां है। यहां 150 से अधिक पेड़-पौधों की प्रजातियां उपलब्ध है। यह कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट भी है।