home page

Delhi के बाजार भी लगेंगे महंगे, देश के इन बाजारों में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े

Cheapest Clothing Markets In India : जब भी बात सस्ती शॉपिंग की होती है तो लोगां के मन में दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली के अलावा और भी कई ऐसे बाजार जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया क्वालिटी का समान मिल जाता है। आइए जानते हैं इस बाजार के बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Delhi के बाजार भी लगेंगे महंगे, देश के इन बाजारों में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े

HR breaking News (Cheapest Clothing Markets) त्योहारों का सीजन करीब आ रहा है ऐसे में अगर आप भी सस्ते में शॉपिंग (Markets for shopping) करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। देशभर में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया क्वालिटी का समान मिल जाता है। खबर में जानिये इन बाजारों के बारे में। 

कोलाबा कॉजवे, मुंबई

मुंबई वालों का पसंदीदा बाजार कोलाबा कॉजवे है। यहां पर लोग हर रोज हजारों की तादाद में शॉपिंग करने के लिए आते हैं। जिन लोगों को शॉपिंग (Colaba Causeway Market) करना पसंद है उनके लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां पर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स बेहद सस्ते दामों पर मिलते हैं। सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, बैग, फुटवियर और एक्सेसरीज तक कम दामों में धडल्ले से खरीद सकते हैं।

इस बाजार में आप मोल भाव कर सकते हैं। इस वजह से अगर आपकी बार्गेनिंग स्किल्स अच्छी हैं तो आप बेहद कम दामों में शानदार चीजें खरीद सकते हैं। यहां दुकानों की भीड़ (Colaba Causeway location) और सड़क किनारे लगी स्टॉल्स खरीदारों को खास अनुभव देती हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर टूरिस्ट तक, हर किसी की पसंद यहां पूरी हो जाती है। 
 

टेक्सटाइल मार्केट, सूरत

गुजरात को कपड़ों की धरती के नाम से भी जाना जाता है। यहां का सूरत, अहमदाबाद और राजकोट फैब्रिक और टेक्सटाइल के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। यहां के टेक्सटाइल बाजार (Textile Market, Surat) को एक बार तो जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। आप बार-बार यहीं आना चाहेंगे।

सूरत का टेक्सटाइल मार्केट खासतौर पर साड़ियों और ड्रेस मटेरियल के लिए देशभर में जाना जाता है। यहां पर किफायती खरीदारी (Textile Market, Surat Price list) के साथ ही बजट में बहुत सस्ते डिजाइनर कपड़ों के ऑपशन मिल जाते हैं। 


कमर्शियल स्ट्रीट, बेंगलुरु

दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय बाजार बेंगलुरु (Banguluru market) का कमर्शियल स्ट्रीट के नाम से जाना जाता है। यहां पश्चिमी और पारंपरिक दोनों तरह के कपड़े मिल जाते हैं। इस बजार में मोलभाव की पूरी गुंजाइश रहती है। इसके साथ ही चिकपेट बाजार प्रसिद्ध थोक कपड़ा बाजार है। रेशम की साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, (Commercial Street, Bengaluru) और शादी-ब्याह के कपड़े यहां पर काफी कम कीमत में ही मिल मिल जाते हैं। मोलभाव की पूरी आजादी मिलती है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स तुरंत उपलब्ध हो जाते हैं। 

बापू बाजार, जयपुर

अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं और यहां की रंग-बिरंगी झलक देखना चाहते हैं तो यह बाजार एथनिक कपड़ों, लहंगे, राजस्थानी बंधनी और जूतियों के लिए जाना जाता है। यहां आप मोलभाव करके सस्ते में पारंपरिक परिधान, (Bapu Bazaar, Jaipur) बंधनी प्रिंट साड़ी, दुपट्टा, राजस्थानी जूतियां और पर्स आदि की खरीदी कर सकते हैं। यहां का सामान थोक में आता है, इस वजह से कीमतें बेहद कम रहती हैं।