Delhi Most Expensive Market : न्यूयार्क जितनी महंगी है दिल्ली की ये मार्केट, हर साल रेट में हो रही 3 फिसदी की बढौतरी
Delhi Khan Market : जहां तक की दिल्ली सबसे सस्ते मार्केट के लिए मशहूर है। वहीं, दिल्ली में कई ऐसी मर्केट्स भी है जहां पर सबसे महंगा समान मिलता है। आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हें जो न्यूयार्क जितनी महंगी है इस मार्केट में हर साल 3 फिसदी की बढौतरी होती है। खबर में जानिये इस मार्केट के बारे में...
HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली के खान मार्केट ने किराये के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म कुशमैन और वेकफील्ड की जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का खान मार्केट भारत के सबसे महंगे रिटेल मार्केट के तौर पर उभरा है। खान मार्केट के किराये में साल दर साल 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। खान मार्केट को ग्लोबल रैंकिंग के मामले में सबसे महंगे मार्केट की गिनती में 22वें स्थान पर रखा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया पेसेफिक रीजन (APAC) के 51 सबसे महंगे मेन मार्केट में 16 इंडियन मार्केट शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल दर साल फ्लैट किराये में बढ़ोतरी के बावजूद न्यूयॉर्क का फिफ्थ एवेन्यू दुनिया के सबसे महंगे रिटेल डेस्टिनेशन के रूप में अपनी टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है। मिलान का वाया मोंटेनापोलियोन, हांगकांग के त्सिम शा त्सुई को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। हांगकांग का Tsim Sha Tsui तीसरे स्थान पर खिसक गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि खान मार्केट में कोविड-19 किराये में महामारी से पहले की बढ़ोतरी 7 फीसदी दर्ज की गई। औसतन हाई स्ट्रीट मार्केट में साल-दर-साल किराये में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई। इससे खान मार्केट को ग्लोबल मार्केट लिस्ट में 22वां स्थान मिला। वर्तमान में खान मार्केट का किराया 217 डॉलर प्रति वर्ग फुट प्रति वर्ष (लगभग 1506 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रति माह) है।
रिपोर्ट से पता चला है कि खान मार्केट 2022 की वैश्विक रैंकिंग से एक स्थान फिसल गया है। 2022 की वैश्विक रैंकिंग में हाई स्ट्रीट मार्केट 21वें स्थान पर था।
रिपोर्ट के अनुसार APAC एरिया में भारत की टॉप 5 महंगी मेन मार्केट की लिस्ट में खान मार्केट (22वां), कनॉट प्लेस (30वां), मुंबई का लिंकिंग रोड (33वां), गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट (31वां), और कोलकाता की पार्क स्ट्रीट (37वें) स्थान पर रहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चेन्नई में अन्ना नगर 2रे एवेन्यू और पोंडी बाजार APAC क्षेत्र में सबसे किफायती स्थानों में से एक हैं। जहां, किराया 22 डॉलर प्रति वर्गफुट प्रति वर्ष (152.7 रुपये प्रति वर्गफुट प्रति माह) और 24 डॉलर प्रति वर्गफुट प्रति वर्ष (166.6 रुपये प्रति वर्गफुट प्रति) है। हैदराबाद में बंजारा हिल्स ने किराये में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
