home page

Delhi : चांदनी चौक और सरोजनी मार्केट समेत ये हैं दिल्ली के 6 सबसे सस्ते बाजार, इससे सस्ता सामान कहीं नहीं मिलता

cheapest market : अगर आप भी शॉपिंग करने की शॉपिंग है और किसी सस्ते बाजार की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के 6 सबसे सस्ते बाजारों के बारे में दिन में चांदनी चौक का सरोजनी मार्केट भी शामिल है। आइए खबर में जानते हैं इन सस्ते बाजारों के बारे में जहां से सस्ता सामान आपको कहीं भी नहीं मिलेगा।

 | 
Delhi : चांदनी चौक और सरोजनी मार्केट समेत ये हैं दिल्ली के 6 सबसे सस्ते बाजार, इससे सस्ता सामान कहीं नहीं मिलता

HR Breaking News - (cheapest market in delhi) फेस्टिव सीजन दिन प्रतिदिन नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग इस सीजन में नए कपड़े खरीदने के काफी इच्छुक होते हैं। अगर आप भी कपड़े खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और किसी ऐसी मार्केट (Delhi Markets) की तलाश में है जहां आपको बेहद कम पैसों में काफी ज्यादा शॉपिंग हो जाए तो हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के चांदनी चौक तथा सरोजिनी नगर मार्केट समेत उन 6 बाजारों के बारे में जहां पर आपको सबसे सस्ता सामान मिल जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि इन सस्ते बाजारों में आपको कपड़ों के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी तथा घर को सजाने के लिए कई फैंसी आइटम भी मिल जाएंगे। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं राजधानी दिल्ली में छिपे इन सस्ते बाजारों के बारे में विस्तार से।

 

 

चांदनी चौक मार्केट

 

दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट (Delhi's Chandni Chowk Market) सबसे पुराने को प्रसिद्ध बाजारों में से एक है। यहां आप लहंगा, शेरवानी, ज्वेलरी और शादी से जुड़े काफी सारे सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां सर्दियों से जुड़े सामान जैसे कंबल आदि भी मिलते हैं। जहां आप धनतेरस पर शुभ माने जाने वाले बर्तनों की भी खरीददारी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां इलेक्ट्रॉनिक मार्केट (electronic market) भी है जहां आप दिवाली के लाइट्स भी परचेस कर सकते हैं। नई सड़क, भागीरथी पैलेस, मोती बाजार और चावड़ी बाजार यहां के मुख्य बाजार हैं।

 

 

जनपथ मार्केट

अगर आप ऐसी मार्केट की तलाश (Janpath Market) कर रहे हैं। जहां आपको सस्ते में कपड़ों और ज्वेलरी की कई वैरायटी मिले तो आपके लिए जनपथ मार्केट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां आपको कपड़ों, ज्वेलरी के अलावा पेंटिंग्स और हैंडिक्रैफ्ट्स भी मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप अपने घर को सजा सकते हैं।

 

सरोजनी मार्केट

अगर आप महिला हैं तो सरोजनी मार्केट (Sarojini Market) सस्ती शॉपिंग की एक अच्छी जगह हो सकती है। यह दिल्ली के सेंटर में पड़ती है और इस कारण यहां तक पहुंचना भी काफी आसान है। यहां शॉपिंग के साथ आप स्ट्रीट फूड का भी आनंद ले सकते हैं।

 

 

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर मार्केट का नाम दिल्ली के पॉपुलर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में आता है। यहां आपको मंहगे से लेकर सस्ते कपड़ों और ज्वेलरी के काफी सारे आइट्म्स मिल जाएंगे। फेस्टिव सीजन होने के कारण यहां आपको प्रीमियम क्वालिटी के सामानों पर डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा।

 

 

करोल बाग मार्केट

दिल्ली का करोल बाग (Karol Bagh Market) मार्केट कपड़ों के लिए काफी फेमस है। इसका नाम दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स (Delhi's oldest markets) में गिना जाता है। यहां आपको पारंपरिक कपड़ों से लेकर वेस्यर्न वेयर की काफी वैरायटी मिल जाएगी। कनॉट प्लेस के नजदीक होने के कारण यहां तक पहुंचना काफी आसान है।