Delhi Tourist Places : बिना एक रुपया खर्च किए घूम सकते हैं दिल्ली की ये खूबसूरत जगहें, सैलानियों का लगता है जमावड़ा
HR Breaking News, Digital Desk- घुमने जाने से पहले हम यही सोचते हैं कि पैसे खर्च ना हो। लेकिन कहीं ना कहीं पैसे खर्च हो ही जाते हैं, फिर चाहे वह आने-जाने में हो, खाने-पीने में या घूमने की जगह की टिकट में। कुल मिलाकर यात्रा पूरी तरह से मुफ्त नहीं होती है, कुछ ना कुछ खर्च हो ही जाता है। लेकिन आज हम आपको दिल्ली की वो जगह बताने वाले हैं, जहां आपको एकदम फ्री में घूमने का मिलेगा। ना 100 लगेंगे ना 200, बस आराम से आप एकदम फ्री में एंट्री ले सकते हैं।
इंडिया गेट-
दिल्ली में घूमने के लिए ये जगह काफी ज्यादा फेमस है। ये ऐतिहासिक गेट राजपथ और मौजूद है। इसके आसपास राष्ट्रपति भवन और वॉर मेमोरियल जैसी कई शानदार जगह हैं। सुबह से लेकर शाम तक इंडिया गेट (India Gate) पर लोगों का खूब हुजूम देखने को मिलता है। वीकेंड पर यहां सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यही नहीं, त्योहारों पर इंडिया गेट पर सबसे ज्यादा सैलानी देखने को मिलते हैं।
लोटस टेंपल-
दिल्ली की सबसे फेमस जगहों में शामिल, ये मंदिर देखने में एकदम कमल के फूल के समान लगता है। ये जगह कई मायनों में बेहद खास भी मानी जाती है और यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। लोटस मंदिर की तुलना ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी स्थित ओपेरा हाउस से भी की जाती है। लोटस टेम्पल (lotus temple) देखकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे।
लोधी गार्डन-
दिल्ली की ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहों में शुमार, ये स्थान भी किसी से कम नहीं है। ये हुमायूं के मकबरे (Humayun's Tomb) से मात्र 3 किमी की दूरी पर स्थित है। लोधी एरिया में मौजूद ये गार्डन बड़े एरिया में फैला हुआ है और यहां सुबह शाम लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इस जगह पर सिकंदर लोधी और मोहम्मद शाह की कब्र है, बड़ा गुंबद है और शीशा गुंबद जैसे कई स्मारक हैं।
अग्रसेन की बावली-
एक संरक्षित जगह होने के साथ-साथ, ये दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place, Delhi) की फेमस जगह है। ये जगह हॉन्टेड प्लेस (haunted place) के रूप में काफी ज्यादा मशहूर है। इस बावड़ी में सीढ़ीनुमा कुएं में करीबन 105 सीढ़ियां हैं। ये देखने में बड़ा ही अद्भुत है और यहां आपको काफी शांति भी मिलेगी। यहां जाने के लिए टिकट नहीं लगता।
चांदनी चौक-
दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में शुमार चांदनी चौक (chandani chowk) लाल किला के काफी नजदीक है। यहां के बाजार में देश में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पुरानी दिल्ली के दिल में बसा चांदनी चौक मसालों, गहनों, साड़ियों आदि के लिए काफी लोकप्रिय है। ये दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में आता है।
