home page

इन मार्केट्स के आगे Delhi की सरोजिनी मार्केट भी है फेल, लोग खरीदते हैं एकदम सस्ते दामों पर थोक में कपड़े

Wholesale Market Famous Cities : देशभर में यूं तो कई बाजार है, जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही शानदार कपड़े मिल जाते हैं। जब भी बात सस्ते कपड़ों की शॉपिंग की होती हैं तो लोगों के मन में दिल्ली (Market in delhi) का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे मार्केट हैं, जहां पर आपको काफी कम कीमत में कपड़े मिल जाते हें। इन बाजारों में काफी कम कीमत में ही शानदार कपड़े मिल जाते हैं। 

 | 
इन मार्केट्स के आगे Delhi की सरोजिनी मार्केट भी है फेल, लोग खरीदते हैं एकदम सस्ते दामों पर थोक में कपड़े

HR Breaking News (Cheap market in delhi)। जब भी बात सस्ते कपड़ों की खरीदी करने की बात होती हैं तो लोगों के मन में दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में सरोजनी नगर मार्केट सस्ते कपड़ों के लिए जानी जाती है।

 

लेकिल कुछ ऐसे मार्केट (Cheap market) भी है, जहां पर आपको दिल्ली से भी सस्ते कपड़ों की खरीदी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर ट्रेंडी कपड़ों की भी एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाती है। आइए खबर में जानते हैं इन सस्ते बाजारों के बारे में पूरी जानकारी। 

 


मुंबई का ये बाजार है शानदार


मुंबई का कोलाबा कॉजवे शॉपिंग के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम बिल्कुल भी नहीं है। यहां पर आपको काफी कम कीमत में ही शानदार कपड़े मिल जाते हैं। यहां सस्ते (Market in Mumbai) और ट्रेंडी कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, बैग, फुटवियर और एक्सेसरीज तक सब कुछ मिल जाएगा।

अगर आपकी बार्गेनिंग स्किल्स अच्छी हैं तो आप बेहद कम दामों में शानदार चीजें खरीदी कर सकते हैं। यहां का रंग-बिरंगा माहौल, (Colaba Causeway Mumbai) दुकानों की भीड़ और सड़क किनारे लगी स्टॉल्स खरीदारों को खास अनुभव देती हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर टूरिस्ट तक, हर किसी की पसंद यहां पूरी हो जाती है। 

अंजुना मार्केट भी है नंबर वन


अगर आप गोवा की ट्रीप प्लान कर रहे हैं तो अंजुना मार्केट आपकी शॉपिंग लिस्ट में जरूर होना चाहिए। यहां पर हर बुधवार लगने वाला यह मशहूर फ्ली मार्केट (Anjuna Market Location) विदेशी और भारतीय पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

यहां आपको रंग-बिरंगे कपड़े, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, जूट से बने बैग, स्टाइलिश कैप्स, जूते, ज्वेलरी और समुद्री शंख-सीपियों से बनी ज्वैलरी बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाती हैं। 


सूरत का टेक्सटाइल मार्केट को करें विजिट


अगर आप गुजरात घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां के टेक्सटाइल मार्केट जरूर एक्सप्लोर करें। गुजरात को कपड़ों की धरती के नाम से जाना जाता है। यहां सूरत, अहमदाबाद और राजकोट (Surat's textile market) जैसे शहर फैब्रिक और टेक्सटाइल के लिए मशहूर हैं। सूरत का टेक्सटाइल मार्केट खासतौर पर साड़ियों और ड्रेस मटेरियल के लिए जानी जाती है। यहां पर आपको काफी कम कीमत (Cloth price in Surat textile market) में ही शानदार कपड़ों की वेरायटी मिल जाती है। 


सूरत का टेक्सटाइल मार्केट में आपको सूती, सिल्क, पॉलिस्टर, जॉर्जेट और सस्ते डिजाइनर कपड़ों की बेहतरीन वैरायटी मिल जाती है। अहमदाबाद के रानी-नो-हाजिरो और मणेक चौक जैसे बाजार पारंपरिक कपड़ों के लिए लोकप्रिय हैं। 

चांदनी चौक भी है शामिल


चांदनी चौक भारत का सबसे बड़ा थोक कपड़ा बाजार में शामिल किया गया है। यहां से आप बेहद किफायती दाम पर सूट, साड़ियां, दुपट्टे और डिजाइनर कपड़े थोक (Chandni Chowk Market) में खरीद सकते हैं। देशभर के व्यापारी यहां से सामान लेकर जाते हैं। चांदनी चौक से खरीदी करके आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

बेंगलुरु के इस बाजार में मिलता है सस्ता समान


चिकपेट मार्केट दक्षिण भारत का प्रसिद्ध थोक कपड़ा बाजार है। यहां पर रेशम की साड़ियां, ड्रेस मटेरियल, और शादी-ब्याह के कपड़े बहुत सस्ते दामों पर मिल जाती है। इस बाजार (Chickpet Market Location) में खास तौर सिल्क और ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए लोकप्रिय है। यहां से आप साउथ इंडियन कपड़ों की बंपर क्वानटिटी में खरीदी कर सकते हैं।