home page

Faridabad Markets : ये है फरीदाबाद का सबसे बड़ा और पुराना बाजार जहां हजारों की चीज मिलती है आधे दाम में

Faridabad Markets : अगर आपको भी घर का सामना और कपड़े खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं तो आज हम आपको फरीदाबाद की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जहां सभी चीजें आपको बड़ें ही कीफायती दामों में मिल जाएगी। आइए जानते हैं यहां पहुंचने का रास्ता।

 | 
Faridabad Markets : ये है फरीदाबाद का सबसे बड़ा और पुराना बाजार जहां हजारों की चीज मिलती है आधे दाम में

HR Breaking News (ब्यूरो) : हर दिन घर में किसी न किसी चीज की जरूरत तो पड़ती ही है। व्‍यस्‍त लाइफस्‍टाइल के चलते हर दिन ग्रहस्‍थी का सामान रोजाना खरीदने जाना संभव नहीं है। घर का सामान खरीदने के लिए वीकेंड डेज में आप दिल्‍ली के कई बाजारों में जाते होंगे, लेकिन आप फरीदाबाद में रहते हैं, तो शॉपिंग के लिए आपको दिल्‍ली चक्‍कर बार-बार लगाने की जरूरत नहीं है। आप पुराने फरीदाबाद के मुख्‍य बाजार में विजिट कर सकते हैं।
यहां आपकी सभी दैनिक जरूरतों का सामान बहुत सस्‍ते दामों में मिल जाएगा। यहां से आप बर्तन, कपड़े, ग्रॉसरी से लेकर दैनिक जीवन से जुड़ी कई चीजें खरीद सकते हैं। यह फरीदाबाद का सबसे पुराना और बड़ा बाजार है। खास बात है कि सस्‍ता सामान होते हुए भी आपको क्‍वालिटी के साथ समझौता नहीं करना पड़ता। तो आइए जानते हैं क्‍या-क्‍या मिलता है फरीदाबाद के इस मेन मार्केट में।


​महिलाओं के कपड़ों की दुकान​


​बाजार कोई भी हो, शॉपिंग करने वालों में महिलाएं सबसे ज्‍यादा होती हैं। हर बड़े बाजार की तरह पुराने फरीदाबाद के मेन मार्केट में महिलाओं के लिए रेडीमेड कपड़े, फैंसी आउटफिट्स और डिजाइनर वियर मिल जाते हैं। यहां पर ऐसी कई बड़ी-बड़ी दुकानें हैं, जो बहुत कम कीमत पर कपड़े सेल करती हैं। खासतौर से अगर आप अपना नया बुटीक खोलने जा रहे हैं, तो आपको तालाब वाली गली जरूर जाना चाहिए।

ये भी जानें : इन 7 बिजनेस में कोई एक करें शुरू, महीने की अच्छी खासी होगी कमाई

​बच्‍चों के कपड़े ​


अगर आप बच्‍चों के कपड़ों की शॉपिंग के लिए निकले हैं, ताे यह मार्केट बहुत अच्‍छा है। यहां आपको बच्‍चों के कपड़ों की लेटेस्‍ट वैरायटी और डिजाइन बहुत कम दामों में मिल जाएंगे। यहां आने के बाद शायद ही आपको कपड़ों के लिए कहीं और भटकना पड़े।

बेकरी शॉप्‍स ​


पुराने फरीदाबाद के मेन मार्केट में केक, पेस्‍ट्री और अन्‍य बेकरी आइटम केे कई स्टोर्स हैं। ढींगरा बेकरी इस बाजार की फेमस बेकरी है। यहां से आप बहुत कम कीमत पर फ्रेश और हेल्‍दी बेक्‍ड आइटम खरीद सकते हैं।

ये भी जानें : PPF खाताधारकों के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान

​फुटवेयर शॉप​


हर घर में जूतों की जरूरत तो सभी को होती है। वैसे तो मार्केट में वुमेन्स फुटवियर के मुकाबले मेन्‍य फुटवियर की दुकान बहुत कम होती हैं। लेकिन यह एक ऐसा मार्केट है, जहां आपको मेन्‍य फुटवेयर के भी ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। फिर भले ही आपको कैजुअल , पार्टी वियर या फिर ऑफिस वियर शूज लेने हों, सब तरह के शूज यहां मिल जाएंगे।

​बीज की दुकानें ​


​दिल्‍ली के हर बाजार में आपको बीज नहीं मिलेंगे। इनके लिए लोगों काे कई जगह भटकना पड़ता है। लेकिन पुराने फरीदाबाद के बाजार में बीजों की कई दुकानें हैं, जो लोगों को सही कीमत पर अच्छी क्वालिटी वाले बीज, नट और पेस्‍टीसाइड बेचती हैं।

ये भी पढ़ें : अब रविवार को भी खुलेंगे सारे बैंक, RBI ने जारी किये आदेश

​कब खुलता है ओल्‍ड फरीदाबाद का मेन मार्केट ​


ओल्‍ड फरीदाबाद का मेन मार्केट सुबह 10 बजे खुलना शुरू हो जाता है, जो रात के 9:30 बजे तक खुला रहता है। शाम होते-होते इस मार्केट में काफी भीड़ हो जाती है। अगर आप भीड़ भाड़ से बचना चाहते हैं और अपनी शॉपिंग जल्‍दी पूरी करना चाहते हैं, तो दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक का समय बहुत अच्‍छा है। आप सुकून से घर के लिए सामान खरीद सकते हैं।

​कैसे पहुंचें ओल्‍ड फरीदाबाद का मेन मार्केट​


पुरानी सब्‍जी मंडी स्थित इस मेन मार्केट तक पहुंचने के लिए आपको दिल्‍ली से मेट्रो लेनी होगी। मेट्रो स्टेशन से मेन मार्केट तक जाने के लिए आप ऑटो या रिक्‍शा ले सकते हैं।