gurugram : गुरुग्राम की 5 जगहें लंदन से नहीं है कम, जहां जाने के लिए लग जातीं हैं लोगों की लंबी लाइन
gurugram :गुरुग्राम दिल्ली एनसीआर का एक प्रमुख शहर है। आप गुरुग्राम में पांच जगह पर लंदन जैसा फील ले सकते हैं। गुरुग्राम में पांच जगह ऐसी हैं जो लंदन से कम नहीं हैं, यहां पर जाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग जाती है। अगर आप भी गुरुग्राम विजिट (gurugram place to visit) कर रहे हैं या भविष्य में गुरुग्राम में विजिट करने का प्लान है तो इन पांच जगह पर जरूर पहुंचे।
HR Breaking News (gurugram famous places) जब भी गुरुग्राम का नाम आता है तो सबसे पहले दिमाग में साइबर हब आता है। विदेशी कंपनियों के बड़े-बड़े ऑफिस गुरुग्राम की पहचान हैं।
परंतु जो लोग इन ऑफिस में काम करते हैं और बाहर से आकर गुरुग्राम (gurugram DLF) में ठहरने वाले लोग यहां की बहुत सारी जगह पर लंदन जैसी फील लेते हैं। 5 जगह बिल्कुल विदेश जैसी हैं, जहां पर सैलानी भी खूब आते हैं। लोग एंजॉयमेंट के लिए इन जगहों पर पहुंचते हैं।
हैंगआउट करने के लिए बहुत खास है जगह
गुरुग्राम आपने कई बार देखा होगा। परंतु, गुरुग्राम में कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर आप न्यूयार्क लंदन जैसी लाइफ जी सकते हैं। गुरुग्राम में साइबर हब (cyber hub), 32 एवेन्यू जैसी कई जगह हैं जहां पर हैंग आउट करने के लिए लोग अकसर पहुंचते हैं।
यहां पांच जगह तो बहुत ज्यादा फेमस हैं, जहां नाइटलाइफ लंदन की रंगीन रात को भी टक्कर देती है। इन पांच जगहों का समा ही कुछ और होता है। अगर आप भी गुरुग्राम (Gurugram Cyber City) या फिर कहीं और घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो गुरुग्राम की पांच जगह की लिस्ट को अपनी जर्नी में शामिल कर लें।
डीएलएफ साइबर हब
गुरुग्राम का डीएलएफ साइबर हब (DLF Cyber Hub) महंगी प्रॉपर्टी के लिए तो फेमस है ही, परंतु आप गुरुग्राम में भव्य जगह पर घूमना चाहते हैं तो गुरुग्राम का डीएलएफ (DLF) साइबर हब पहले नंबर पर आता है।
आपको ऐसी जगह दिल्ली और नोएडा में भी नहीं दिखेगी। यहां पर बहुत सारे शॉपिंग सेंटर, महंगे महंगे रेस्टोरेंट बने हुए हैं। आप यहां अपने साथी के साथ घूम सकते हैं या फिर आप परिवार के साथ भी इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इस जगह पर पब और स्मैश भी आकर्षण का केंद्र हैं। दोस्तों के साथ घूमना हो या फिर पार्टी करनी हो तो आप यहां जरूर घूमें।
एंबिएंस मॉल गुरुग्राम
गुरुग्राम (Gurugram) का एंबिएंस मॉल (AMBIENCE MALL)काफी फेमस है। अक्सर कोई भी गुरुग्राम जाता है तो एंबिएंस मॉल (Ambience Mall Gurugram)में घूमने जरूर जाता है।
आप पूरा दिन यहां शॉपिंग कर सकते हैं। शॉपिंग के लिए यह बेस्ट प्लेस है। इंटरनेशनल ब्रांड यहां पर खूब प्रचलित हैं। एंबिएंस मॉल में पार्किंग स्लोट और खाने के लिए कई रेस्टोरेंट खुले हुए हैं। आप यहां अपने दोस्तों के साथ भी घूम कर सकते हैं।
गोल्फ कोर्स रोड पर इस बार पर करें विजिट
आप अगर गुरुग्राम में आए हैं तो गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड (Gold Course Road Gurugram) पर बने मैनहट्टन ब्रीवरी एंड बार एक्सचेंज का लुफ्त जरूर उठाएं। आपको यहां पर एक से बढ़कर एक ड्रिंक मिल जाएंगी। कीमत जरूर ज्यादा होगी, लेकिन टेस्टी ड्रिंक के बीच शायद आप पैसा भूल ही जाएं।
इसमें आपको लाइव म्यूजिक देखने को मिलेगा और आप इसको जमकर इंजॉय कर सकते हैं। आपको कोई बर्थडे पार्टी या फिर सक्सेस पार्टी सेलिब्रेट करनी है तो यकीनन आप इस बार को बुक कर सकते हैं। यहां पर आप खुलकर अपनी जिंदगी जी सकते हैं। फुल ऑन मस्ती ड्रिंक का मजा उठा सकते हैं, डीजे पर थिरक सकते हैं।
फील अलाइव गुरुग्राम
गुरुग्राम (gurugram) में फील अलाइव (Feel alive) में भी आप जमकर आनंद उठा सकते हैं। आप अच्छे-अच्छे ड्रिंक का स्वाद चख सकते हैं और डीजे पर थिरक सकते हैं। फील अलाइव की नाइटलाइफ काफी प्रसिद्ध है। यहां पर लेडिज को एक-एक अलग फन भी दिया जाता है।
जिसके लिए इसको लेडिज नाइट भी आयोजित करने के लिए जाना जाता है। अगर आपको थोड़ी सस्ते और कुछ इंजॉय करना है तो नाइट लाइफ का मजा लेना है तो रात को यहां जाकर आप जरूर देख सकते हैं।
आफ्टर स्टोरिज गुड़गांव
गुरुग्राम (After Stories Gurugram) में एक और फेमस ब्रू हाउस है जो आप जरूर पसंद करेंगे। ऐप्पल साइडर, म्यूनिख विट व्हीट, बेल्जियन विट और इंग्लिश ब्राउन एले हाउस ब्रू अच्छे दामों पर मिल जाते हैं। यहां पर आपको काफी टेस्टी डिजीज मिलती हैं और आप यहां शुक्रवार रात का जमकर आनंद उठा सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ यहां जमकर एंजॉय कर सकते हैं।
