home page

Gurugram : गुरुग्राम की इन मार्केट से सस्ता सामान कहीं नहीं मिलता, लोग जमकर करते हैं खरीदारी

Gurugram - शॉपिंग पसंद करने वाली महिलाओं के लिए भारत में शॉपिंग करना एक शानदार अनुभव है। हर जगह की अपनी खास पहचान है। कपड़ों और बाकी चीज़ों की खरीदारी के लिए गुरुग्राम में कई बेहतरीन बाज़ार हैं। अगर आप कभी गुरुग्राम घूमने आएं, तो यहां के मशहूर बाजारों को ज़रूर देखें-
 | 
Gurugram : ये है गुरुग्राम की सबसे सस्ती होलसेल मार्केट, लोग जमकर करते हैं खरीदारी

HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram) शॉपिंग पसंद करने वाली महिलाओं के लिए भारत में शॉपिंग करना एक शानदार अनुभव है। हर जगह की अपनी खास पहचान है। कपड़ों और बाकी चीज़ों की खरीदारी के लिए गुरुग्राम में कई बेहतरीन बाज़ार हैं। अगर आप कभी गुरुग्राम घूमने आएं, तो यहां के मशहूर बाजारों को ज़रूर देखें। (Best Shopping Place In gurugram)

 

 

दिल्ली की ही तरह गुड़गांव (गुरुग्राम) में कई सस्ते होलसेल मार्केट हैं, जो दिल्ली के बाजारों की तरह ही बहुत किफायती हैं। यहां आपको कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स और घर सजाने का सामान कम दाम में मिल जाएगा। ये बाजार अपनी खास चीजों के लिए जाने जाते हैं। तो आइए हम आपको गुड़गांव के कुछ सस्‍ते बाजारों के बारे में बता रहे हैं, जहां बहुत कम बजट में अच्‍छी शॉपिंग कर सकते हैं।

कुतुब प्‍लाजा - (Qutub plaza)-

कुतुब प्‍लाजा गुड़गांव के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। इस बाजार में खिलौनों से लेकर केमिस्ट से तक तरह-तरह के सामान बेचने तक तरह-तरह की दुकानें हैं। साथ ही कई बुटिक भी इस बाजार में लोगों ने खोल लिए हैं। इस मार्केट में खाने के स्‍टॉल लोगों को खूब आकर्षित करते हैं। कई तरह के खाने के स्टॉल और विभिन्न प्रकार की चाट और मिठाइयों की दुकानें यहां हैं।

सदर बाजार - (Sadar market)-

दिल्ली की तरह गुड़गांव में भी सदर बाजार बड़ा पॉपुलर मार्केट है। कहते हैं कि यहां कुछ दुकानें आजादी के बाद से चल रही हैं। इस बाजार को गुड़गांव का रत्‍न कहा जाता है। जहां, अलग-अलग चीजों की सस्‍ती दुकानें हैं। बाजार में हर तरह के कपड़े, जूते, गहने, किराने का सामान, बर्तन, फर्नीचर और कॉस्मेटिक की दुकानें हैं। गुड़गांव के कुछ बेहतरीन स्ट्रीट फूड स्टॉल भी हैं।

गलेरिया मार्केट - (Galleria market)-

गुड़गांव के डीएलएफ फेज 4 में स्थित गलेरिया मार्केट में सबसे ज्‍यादा ग्राहक पहुंचते हैं। इस बाजार की तुलना दिल्ली के खान मार्केट से की जा सकती है। यहां शॉपिंग करना हर किसी के बजट में फिट होता है। कहने को तो यह मार्केट संकरी गलियों में बसा है, जो ओपन एयर मॉल का अहसास कराता है। बाजार में सभी उम्र के लोगों के लिए कपड़े, स्‍पा, मसाज सेंटर, कॉस्‍मेटिक्‍स और एक्‍सेसरीज के साथ रेस्‍टोरेंट और खाने के स्‍टॉल भी हैं।

बंजारा मार्केट - (Banjara market)-

गुड़गांव में जाकर आप बंजारा मार्केट नहीं गए, तो आपने गुड़गांव में कुछ नहीं देखा। जी हां, बंजारा मार्केट होम डेकोर के लिए वन स्‍टॉप डेस्‍टिनेशन है। यहां घर सजाने के लिए आपको एक से बढ़कर एक एंटीक आइटम देखने को मिलेंगे। आमतौर पर यह बाजार सिरेमिक और लकड़ी के शोपीस के लिए पॉपुलर है। अगर आप अपने घर को रिनोवेट करने के लिए सामान ढूंढ रहे हैं, तो यह जगह आपकी जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध कराती है। सबसे अच्‍छी बात है कि आपको सभी तरह का सामान बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाएगा।

हुडा मार्केट - (Huda market)-

हुडा बाजार गुड़गांव के आसपास का सबसे पॉपुलर मार्केट है। अगर आपको सौदेबाजी में महारत हासिल है, तो आप इस बाजार में बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं। बाजार में कुर्तियां, ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट़स, कपड़े और किराने का सामान बेचने वाली कई दुकानें हैं। इस मार्केट में प्रसिद्ध ओम स्वीट्स पर जरूर जाना चाहिए। बाजार में कई अन्य स्टॉल भी हैं जो विभिन्न प्रकार के स्नैक्स सर्व करते हैं। आपको यहां पर सभी तरह के फास्ट-फूड आउटलेट मिलेंगे।

हांगकांग बाजार - (Hong kong market)-

गुड़गांव के सेक्टर 57 में हांगकांग बाजार है। नाम सुनकर आप भी कंफ्यूज हो गए होंगे, लेकिन आपको बता दें कि इस बाजार में हांगकांग जैसा कुछ नहीं है। यह पूरी तरह एक इंडोर मार्केट है, जहां कई स्‍पा और सैलून भी हैं। आपकी क्रेविंग को पूरा करने के लिए यहां पर कई छोटे-छोटे फूड स्‍टॉल भी हैं। वैसे यह मार्केट गुड़गांव के उन मार्केट में से है, जहां जाकर आप लग्जरी फील करेंगे।  

दिल्ली में इस जगह मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े


दिल्ली की गांधी मार्केट को दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट (wholesale textile market) कहा जाता है। यहां आपको जींस, शर्ट, टी शर्ट, स्वेटर, जैकेट, मफलर कपड़ों से संबंधित हर एक सामान सस्ते और उचित दामों में मिल जाएगा। इस मार्केट में थोक में कपड़े खरीदने दूर से दुकानदार आते हैं।