Haryana Facts : हरियाणा के इस जिले में नहीं एक भी रेलवे स्टेशन, यह है कपड़ों का शहर
HR Breaking News, Digital Desk- (GK Question And Answer) आजकल बच्चों में जीके (General Knowledge) विषय की रुचि तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि इसे पढ़ने से उनका ज्ञान बढ़ता है और देश-दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी मिलती है। जीके के जरिए छात्र सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बेहतर तरीके से समझ पाते हैं।
सवाल - हरियाणा का वो कौन सा गांव, जहां हर रोज सुबह राष्ट्रगान होता है?
जवाब: हरियाणा के फरीदाबाद जिले का भनकपुर (Bhanakpur) गांव एक खास पहल के लिए चर्चा में है। यहां हर रोज सुबह लाउडस्पीकर (loudspeaker) के जरिए राष्ट्रगान बजाया जाता है। यह पहल तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव (Jammikunta village in Telangana) से प्रेरित होकर शुरू की गई, जिससे भनकपुर देश का दूसरा और हरियाणा का पहला ऐसा गांव बन गया है।
सवाल - हरियाणा का वह कौन सा जिला है जहां एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है?
जवाब: हरियाणा का नूह (Nuh) जिला एक ऐसा जिला है, जहां कोई रेलवे स्टेशन (railway station) नहीं है, हालांकि यह सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा गया है। इसके पास के क्षेत्रों में रेलवे कनेक्टिविटी (railway connectivity) है, लेकिन जिले की अपनी सीमा के अंदर कोई स्टेशन नहीं है।
सवाल - 'सरस्वती नगर' किस प्राचीन शहर का नया नाम है?
जवाब: ‘सरस्वती नगर’ हरियाणा के मुस्तफाबाद नामक प्राचीन कस्बे का नया नाम है, जिसे हिंदू पौराणिक कथाओं (hindu mythology) में सरस्वती नदी के महत्व को ध्यान में रखते हुए 2016 के आसपास बदला गया था। यह कस्बा यमुनानगर जिले में स्थित है।
सवाल - हरियाणा के किस जिले को कपड़ा नगरी कहा जाता है?
जवाब: हरियाणा के पानीपत जिले को बुनकरों का शहर और "कपड़ा नगरी" (Textile City) कहा जाता है, क्योंकि यहां का टेक्सटाइल और हैंडलूम उद्योग (handloom industry) बहुत फेमस है। खासकर कंबल, कालीन और रजाई के लिए, जो इसे भारत का एक बड़ा कपड़ा केंद्र बनाता है।
सवाल - वह कौन सा शहर है जिसे 'हरियाणा का पेरिस' कहा जाता है?
जवाब: हरियाणा का 'पेरिस' करनाल (Karnal) शहर को कहा जाता है, जो अपनी सुंदरता, हरियाली और विकसित बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है, हालांकि कुछ स्रोतों में गुरुग्राम (gurugram) या पंचकुला का भी उल्लेख मिलता है, लेकिन करनाल को सबसे अधिक वरीयता दी जाती है।
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एचआर ब्रेकिंग न्यूज साइट इसकी पुष्टि नहीं करती।
