Haunted house Delhi : ये है दिल्ली का सबसे भूतिया घर, बड़े से बड़ा तांत्रिक भी यहां जाने से पहले 10 बार सोचता है
Delhi Haunted House : हमारे दश में बहुत सारी ऐसी जगह हैं जिन्हे भूतों का डेरा माना जाता ही पर दिल्ली के इस घर को सबसे ज्यादा भुतहा माना जाता है और कहा जाता है की बड़े से बड़ा तांत्रिक भी यहां जाने से पहले 10 बार सोचता है

HR Breaking News, New Delhi : दुनियाभर में ऐसी कई जगह हैं, जो आज भी अपनी कहानियों की वजह से अनोखी हैं। कोई इमारत मिस्टीरियस बता दी जाती है, तो कोई पार्क भूतिया बताया जाता है। तो कई घर भी होते हैं जो अपने हॉन्टेड स्टोरीज से लोगों में खौफ बनाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं, दिल्ली के एक ऐसे घर की जहां दो लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घर की कहानी इस कदर फैली हुई है कि लोग इसके आसपास से भी जाने से डरते हैं। चलिए आपको इस घर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
यहां है ये भूतिया घर
Noida news : दो दिनों बाद Noida में लगेगा कर्फ्यू पर फिर भी होगी लाखों की भीड़, जानिए वजह
ग्रेटर कैलाश 1 में हॉउस नंबर W-3 में एक बुजु़र्ग दंपति रहा करते थे। उनका नाम था यदु कृष्णन कौल और मधु कौल। कहते हैं करीबन 35 साल पहले किसी गुरु ने उन दोनों की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी थी। दरअसल, वो गुरु बुज़ुर्ग दंपति का घर हड़पना चाहता था। हत्यारे ने दोनों का सिर काटने के बाद लाशें अंडरग्राउंड पानी की टंकी में छिपा दी थी।
शव सड़ने लगा था
कुछ महीने बाद ही शव सड़ने लगे और पड़ोसियों को पता चल गया। खबर पुलिस तक पहुंची, बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदार की तलाश हुई। पुलिस ने विज्ञापन की मदद से उनके रिश्तेदारों की भी खोज की। मगर कोई सामने निकलकर नहीं आया। ना ही रिश्तेदार और ना कातिल। बुर्जुग दंपति की हत्या का मामला आजतक नहीं सुलझ पाया।
Noida news : दो दिनों बाद Noida में लगेगा कर्फ्यू पर फिर भी होगी लाखों की भीड़, जानिए वजह
भटकती है यहां आत्मा, सुनाई देती हैं चीखें
उनके मरने के बाद उस घर में अब कोई नहीं रहता। ऐसे में घर की हालत भी बुरी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि वहां भूतिया गतिविधियां भी होती हैं। उनका कहना था कि इस घर के अंदर कपल की आत्मा भटकती है, यही नहीं, लोगों ने घर से रात में अजीब चीखने-चिल्लाने की भी आवाजें सुनी हैं। आजतक कोई भी रात में घर में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। हालांकि सभी घर को भूतिया नहीं मानते। सम्पत्ति की देखभाल करने वाले गार्डों ने ऐसा सब आजतक रिपोर्ट नहीं हुआ। लेकिन फिर भी घर को लेकर लोगों के मन में खौफ है।
घर पवित्र करने के लिए 3 दिन हवन
करीबन 35 साल और के बाद अब ये घर एक गुप्ता परिवार के पास दे दिया गया है। जिन्होंने इसमें रहने से पहले इस घर को तीन दिन तक पवित्र कराने के लिए हवन करवाया। हालांकि, वो भी यहां केवल छुट्टियां बिताने के लिए ही आते हैं। अगर आप इस जगह को देखना चाहते हैं, तो एक बार इस जगह को देख सकते हैं।
Noida news : दो दिनों बाद Noida में लगेगा कर्फ्यू पर फिर भी होगी लाखों की भीड़, जानिए वजह