home page

Health tips : वजन कम करने में कौन हैं ज्यादा बेस्ट, ब्लैक कॉफी या मिल्क कॉफी?

अगर आप उन लोगों में शामिल हैं जो झटपट अपने बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि वजन घटाने में ब्लैक कॉफी या मिल्क कॉफी कौन ज्यादा बेहतर है.आइए जानें

 | 
Health tips : वजन कम करने में कौन हैं ज्यादा बेस्ट, ब्लैक कॉफी या मिल्क कॉफी?

HR Breaking News : आज हर कोई फिटनेस को लेकर गंभीर है. खुद को फिट रखने के लिए लोग सही खानपान और वर्कआउट पर फोकस कर रहे हैं. हालांकि, बावजूद इसके मोटापा लोगों के लिए समस्या बनी हुई है. लोग वजन (Weight Loss) कम करने के लिए तरह-तरह की कोशिश करते हैं. हालांकि वजन कम करना काफी चुनौतीपूर्ण है. आजकल वजन कम करने में कॉफी का भी अहम रोल माना जाता है. कुछ लोग ब्लैक कॉफी (Black Coffee) और कुछ लोग मिल्क कॉफी(Milk Coffee) पीकर वजन कम करने का प्रयास करते हैं. हालांकि, वेट लॉस के लिए दोनों ब्लैक और मिल्क कॉफी (Black Coffee Vs Milk Coffee) में कौन सा ज्यादा बेहतर है, ये हम आपको बताएंगे...

 

 


 
वेट लॉस में ब्लैक कॉफी का रोल -


ब्लैक कॉफी (Black Coffee ) मेटाबोलिज्म बूस्टर है. वजन कम करने में इसकी अहम भूमिका मानी जाती है. ब्लैक कॉफी (Black Coffee ) में जो कैफीन होता है, वह मेटाबोलिज्म को अस्थायी गति देने का काम करता है, जिससे कम समय में ज्यादा कैलोरी बर्न हो सकती है. ब्लैक कॉफी (Black Coffee ) भूख कम करने का भी काम करता है. हालांकि, इसे काफी बैलेंस रखने की जरूरत होती है.(Health tips)
 


वजन कम करने में मिल्क कॉफी कितना कारगर -


मलाईदार और टेस्टी मिल्क कॉफी (Milk Coffee) भी वजन घटाने में मदद कर सकती है. मिल्क कॉफी (Milk Coffee) में कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए यह ब्लैक कॉफी (Black Coffee ) की तुलना में ज्यादा अच्छा ऑप्शन माना जाता है. कैलोरी की मात्रा कंट्रोल करने के लिे कम फैट वाले या बिना मलाई वाली दूध की ही कॉफी पीनी चाहिए. हालांकि, ज्यादा कैलोरी के चलते मिल्क कॉफी ब्लैक कॉफी की तरह मेटाबोलिज्म नहीं बढ़ा पाती है. बावजूद इसे अपनी डाइट में बैलेंस्ड ही रखना चाहिए.
 


वजन कम करने में कौन सी कॉफी बेस्ट -


अब बात जब ब्लैक और मिल्क दोनों ही कॉफी वजन घटाने में मदद करती हैं तो दोनों में ज्यादा कारगर कौन हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वजन कम करने के लिए आप अपने हिसाब से किसी भी कॉफी को पी सकते हैं. हालांकि, यह भी जरूरी नहीं कि ब्लैक कॉफी (Black Coffee ) या मिल्क कॉफी (Milk Coffee) से ही वेट लॉस होगा. इसके साथ ही सही डाइट और एक्सरसाइज से वजन कम करने में मदद मिलेगी.