Lavasa हिल स्टेशन घूमने में कितना आएगा खर्चा, लोगों के लिए बना बेस्ट डेस्टिनेशन
Lavasa Travel :सर्दीयों की छुट्टियां पड़ गई है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आप लवासा हिल स्टेशन को घूमने के लिए जा सकते हैं। लवासा में घूमने (Lavasa Travel Cost) में आने वाला खर्चा भी काफी कम है। इसके अलावा यहां पर कई बेहतरीन डेस्टिनेशन भी है, जिनको आप विजिट कर सकते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Travel Destination in Lavasa) लवासा में अगर आप घूमने जा रहे है तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि लवासा में आप काफी कम खर्च के अंदर की घूम सकते हैं। इसके अलावा ये हिल स्टेशन (Hill station in India) आपकी फेमली और अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए काफी ज्यादा परफैक्ट रहने वाला है। आइए जानते हैं लवासा में घूमने के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन कौन सी है। आइए जानते हैं इस बारे में।
भारत का इटली है लवासा
भारत में ऐसी कई जगहें है जोकि देखने में काफी जबरदस्त है। यहां पर घूमने में आपको एकदम विदेश जैसी ही फील आने वाली है। इनमें कई सारी मशहूर टूरिस्ट लोकेशंस (Famous tourist locations) को शामिल किया गया है। अगर आपको भी विदेश घूमने का शौक है, लेकिन बजट की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो फिर आप भारत का इटली के नाम से जाने जाने वाला लवासा को विजिट कर सकते हैं।
देखने को मिलेगी इटली की खूबसूरती
इटली का नाम दुनिया की सबसे सुंदर और दार्शनिक जगहों में शामिल किया गया है। बता दें कि भारत से इटली की एक ट्रिप आपको लगभग लगभग 1.35 लाख रुपये (Itly Travel Cost) तक की पड़ने वाली है। हालांकि अगर आपका इतना बजट नहीं है तो फिर आप भारत का मिनी इटली जरूर से विजिट कर सकते हैं और कम खर्च में ही इंजॉय कर सकते हैं।
यहां पर है भारत का मिनी इटली ऑफ इंडिया
भारत के महाराष्ट्र में आपको मिनी इटली देखने को मिल जाएगी। बता दें कि वैसे तो महाराष्ट्र (Places to visit in Maharashtra) में कई सारे खूबसूरत हिल स्टेशन्स मौजूद है। हालांकि इस जगह के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर आप इस जगह पर जाते हैं तो आपको काफी शांति का अहसास होगा।
ऐसे तैयार हुआ है ये शहर
भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे और मुंबई के पास लवासा को बनाया गया है। ये शहर काफी ज्यादा सुंदर है। इसको खासतौर पर इटली (Place Like itly in india) के पोर्टोफीनी सिटी की शैली पर ही बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद ये शहर और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगा।
लवासा को घूमने में आएगा इतना खर्च
अगर आप लवासा में घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो अगर आप यहां पर 3 दिन और 2 रात रुकते हैं तो फिर इसें लगभग 15000 रुपये (Lavasa Travel Cost) का खर्च आने वाला है। हालांकि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद से भी यहां पर जा सकते हैं। साथ ही साथ आप पुणे हवाई अड्डे से भी लवासा तक पहुंच सकते हैं।
इन एडवेंचर स्पोट को कर सकते हैं विजिट
लवासा में घूमने के साथ साथ एडवेंचर के लिए भी कई शानदार जगहें मौजूद है। यहां पर आप लेक प्रोमेनेड पर टहल सकते हैं। इसके साथ साथ वॉटरस्पोर्ट्स (Activity in Lavasa) (जैसे जेट स्कीइंग, कयाकिंग) का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इसके साथ साथ आप टेमघर और वरसगांव बांध देख सकते हैं और नेचर ट्रेल पर भी जा सकते हैं। इसके अलावा दासवे व्यूप्वाइंट से शानदार नजारे भी यहां पर देखने को मिल सकते हैं। साथ ही साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure sports in Lavasa) और स्थानीय खाने का मजा भी यहां पर लिया जा सकता है।
