Train में घी लेकर जा रहे हैं तो जान लें Railway का नियम, कहीं घी ले जाना पड़ न जाए भारी
HR Breaking News, Digital Desk- (Indian Railways Rules Prohibited Items) भारतीय रेलवे रोजाना एक बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन करती है और देश के लगभग हर कोने में ट्रेनें चलती हैं। अगर आपको भी ट्रेन से सफर करना है तो इसके लिए आपको टिकट बुक (ticket book) करना होता है और फिर आप सफर पर निकल सकते हैं।
हालांकि यह भी सच है कि भारतीय रेलवे के कई नियम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाए गए हैं। इनमें टिकट, यात्रा और लगेज से जुड़े नियम शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में घी ले जाने को लेकर भी एक खास नियम (Rules for carrying ghee in trains) है? अगर आप नहीं जानते? तो चलिए, आइए जान लेते हैं कि ट्रेन में घी ले जाने का क्या नियम है।
ट्रेन में घी ले जाने का नियम क्या है?
- भारतीय रेलवे ने ट्रेन में घी ले जाने को लेकर नियम बनाया है।
- ट्रेन में आप सिर्फ अधिकतम 20 किलोग्राम तक घी ले जा सकते हैं।
- घी अच्छे से टिन के डिब्बे में सील होना जरूरी है।
- घी अच्छे से पैक हो ताकि, वो गिरे नहीं।
घी से जुड़ा यह नियम क्यों है?
- घी अगर किसी कारण लीक (leak) करता है, तो यात्रियों को दिक्कत हो सकती है।
- घी के लीक होने से फिसलने का डर रहता है।
- घी लीक होने पर आग लगने का खतरा पैदा कर सकता है।
कितना घी ले जा सकते हैं ट्रेन में?
- नियमों के तहत एक यात्री भारतीय ट्रेन में अधिकतम 20 किलो घी (Maximum 20 kg ghee allowed in Indian trains) लेकर जा सकता है।
- बशर्ते वो टिन के डिब्बे या कनस्तर में अच्छे से सील बंद हो।
ट्रेन में घी ले जाते समय रखें ये सावधानियां-
- प्लास्टिक की बोतल में लीक करने वाला घी ले जाना मना है।
- खुले तौर पर घी नहीं ले जा सकते, टिन का डिब्बा अनिवार्य।
- 20 किलो से अधिक घी नहीं ले जा सकते।
- अगर 20 किलो से अधिक घी ले जाना है तो रेलवे स्टाफ (railway staff) की अनुमति लेनी होगी।
क्या पेनल्टी का भी है प्रावधान?
- अगर आप बिना अनुमति 20 किलो से अधिक घी (More than 20 kg of ghee) ले जाते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है
- अगर सामान ठीक से पैक नहीं है, तो उसे जब्त किया जा सकता है
- तय लिमिट से अधिक घी (Ghee exceeding the limit) ले जाने पर रेलवे के नियमों के तहत आप पर जुर्माना लग सकता है
