home page

karwa chauth के लिए करनी है शॉपिंग तो दिल्ली की ये जगह आपके लिए रहेगी बेस्ट, बेहद कम कीमत में मिल जाती है साड़ी और सूट

Shopping Place In Delhi : करवा चौथ का व्रत नजदीक आता जा रहा है। अगर आप भी करवा चौथ के लिए शॉपिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की उसे लोकेशन के बारे में जहां आपको करवा चौथ से जुड़ा हर एक समान मिल जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि दिल्ली की इस जगह पर आपको साड़ियां तथा सूट भी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। चलिए खबर में जानते हैं दिल्ली की उस जगह के बारे में जहां आपको करवा चौथ का सामान बेहद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के साथ मिल जाएगा।
 | 
karwa chauth के लिए करनी है शॉपिंग तो दिल्ली की ये जगह आपके लिए रहेगी बेस्ट, बेहद कम कीमत में मिल जाती है साड़ी और सूट

HR Breaking News : (Shopping Place In Delhi) करवा चौथ के व्रत पर अक्सर महिलाएं शॉपिंग करने का प्लान करती है। राजधानी दिल्ली में कोई ऐसी बाजार है जहां आपको करवा चौथ का सामान आसानी से मिल जाएगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की उसे लोकेशन के बारे में जहां आपको बेहद कम कीमत में करवा चौथ से जुड़ा हर एक समान मिल जाएगा।


आपको बता दे की दिल्ली के रफी मार्ग (Rafi Marg, Delhi) पर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में सिल्क एक्सपो चल रही है। जो कि 7 अक्टूबर तक चलेगी। यहां पर कश्मीर, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के कारीगर खूबसूरत डिजाइनिंग साड़ियां और सूट (Designing Sarees and Suits) लेकर के पहुंचे हैं।


दिल्ली में चल रही इस Silk Expo में आपको बनारसी साड़ियां, जो बाहर के मार्केट में 12000 और 15000 रुपए की हैं। वो यहां पर मात्र 4000 और 5000 रुपये में मिल रही हैं। खास बात यह है कि जो बनारसी साड़ियां सस्ती होती हैं। वो यहां पर सिर्फ 1000 रुपए के अंदर ही मिल रही हैं। एक से एक बढ़कर खूबसूरत और डिजाइनिंग साड़ियां (Beautiful and designing sarees) यहां पर हैं।


इस सिल्क एक्सपो में आपको सिल्क, शिफॉन के साथ ही वूलन डिजाइनिंग साड़ियां (Woolen Designing Sarees) भी मिल जाएंगी। यही नहीं महाराष्ट्र की खूबसूरत डिजाइनिंग साड़ी (Beautifully designed sarees from Maharashtra) से लेकर बंगाली डिजाइनिंग साड़ी तक यहां पर आपको कम कीमतों पर मिल जाएगी।


करवा चौथ के लिए खरीदारी (Shopping for Karwa Chauth) के लिए यह सबसे बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि यहां पर करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को सर्दियों के साथ-साथ वूलन कपड़ों की भी खरीदारी (Shopping for woolen clothes) करवा सकते हैं। चिकनकारी सूट, सिल्क सूट और तो और बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैसे सूट पहनती हैं। वैसे खूबसूरत सूट यहां पर बंपर सेल में मिल रहे हैं। हजारों की कीमत वाले सूट भी यहां पर मात्र 500 और 700 में मिल रहे हैं।


यह सेल 7 अक्टूबर तक चलेगी। अगर आप भी करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कुछ खास कुछ अलग और ऐसा देना चाहते हैं, जिसे वो हमेशा इस्तेमाल कर सकें, तो यह करवा चौथ स्पेशल सेल (Karwa Chauth Special Sale) आपके लिए एकदम बेस्ट है। अगर आपकी पत्नी भी हमेशा नई साड़ियां (new sarees) या सूट की डिमांड करती हैं और आप महंगे सूट या साड़ियां उन्हें बजट कम होने के चलते नहीं दिलवा पाते हैं तो यह सेल आपके लिए बनी है। यहां पर जाकर आप लाखों और हजारों की साड़ियों को कम कीमतों में खरीद के अपनी पत्नी को गिफ्ट दे सकते हैं।