home page

Delhi की इस मार्केट में बेहद सस्ते में मिलते हैं देशी और विदेशी ड्राई फ्रूट्स, लोग ले जाते हैं झोला भरकर

Cheapest Dry Fruits Market : ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यह शरीर को प्रोटीन देते हैं। अक्सर डॉक्टर भी ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं। लेकिन आज के समय में बाजारों में ड्राई फ्रूट्स की कीमत बहुत ज्यादा है। ऐसे में हर कोई ड्राई फ्रूट्स को अपनी डेली डाइट में शामिल नहीं कर सकता है। अगर आप सस्ते में ड्राई फ्रूट्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली की उस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बेहद कम रेट आपको ड्राई फ्रूट्स मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं -

 | 
Delhi की इस मार्केट में बेहद सस्ते में मिलते हैं देशी और विदेशी ड्राई फ्रूट्स, लोग ले जाते हैं झोला भरकर

HR Breaking News - (Delhi Cheapest Dry Fruits Market)। ड्राई फ्रूट्स खाने से सेहत को बहुत सारे फायदे होते हैं। ड्राई फ्रूट्स हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति देते हैं। ऐसे में डेली ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। बादाम दिमाग को तेज करता है। लेकिन आज के समय में बाजारों में ड्राई फ्रूट्स की कीमत (dry fruit rate) बहुत ज्यादा है। जिसके चलते हर कोई ड्राई फ्रूट्स को अपने डेली डाइट में शामिल नहीं कर सकता। अगर आप सस्ते में ड्राई फ्रूट (chmarket dry fruit market) खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली की उस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सस्ते में ड्राई फ्रूट खरीद सकते हैं।

ये है एशिया की सबसे बड़ी और सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट -

दिल्ली के चांदनी चौक (Delhi Chandni chowk) इलाके में खरी बावली बाजार राजधानी की सबसे पुरानी मार्केट है। खारी बावली मार्केट मुगल काल से ही चली आ रही है। यह दुनिया भर में फेमस है। यह बाजार आज भी उतनी ही फेमस है जितनी उसे समय थी। बता दें कि खारी बावली बाजार ड्राई फ्रूट्स (Delhi khari bavali dry fruit market) को लेकर जानी जाती है। यहां से आप देसी और विदेशी ड्राई फ्रूट्स बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।

​कम रेट में मिल जाएंगे देशी और विदेशी ड्राई फ्रूट्स -

दिल्ली की खारी बावली मार्केट (khari bavali market in Delhi) में आपको अफगानिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों के ड्राई फ्रूट्स (dry fruit) मिल जाएंगे खारी बावली मार्केट में लगभग 6000 दुकान हैं, जहां आपको हर प्रकार की वैरायटी के ड्राई फ्रूट्स मिलेंगे यहां काजू, बादाम (almond rate), पिस्ता, खजूर, अंजीर, किसमिस, अखरोट, छुहारा और उनके जैसे डॉन ड्राई फ्रूट्स (dry fruit variety) के विकल्प मौजूद हैं।

जानिये ड्राई फ्रूट्स रेट -

खारी बावली मार्केट में ड्राई फ्रूट्स (khari bavali market dry fruit rate) की कीमत समय-समय पर बदलती रहती है। इस मार्केट में आपको बादाम 600 से 2000 प्रति किलो मिल जाएंगे। वहीं खजूर 6000 से 1000 प्रति किलो, अखरोट 650 से 1200 प्रति किलो, किशमिश (kismis rate) 250 रुपए से 850 रुपए प्रति किलो, पिस्ता 1150 प्रति किलो, मुनक्का 850 रुपए प्रति किलो, अंजीर 1250 रुपए प्रति किलो, ब्लूबेरी (blueberry rate) 1650 रुपए प्रति किलो मिल जाएगी।

इतने दिन खुली रहती है खारी बावली मार्केट -

अगर आप खारी बावली बाजार से ड्राई फ्रूट्स (khari bavali dry fruit market timing) खरीदने की सोच रही हैं तो यह बाजार सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:00 से रात के 10:00 तक ओपन रहता है। खारी बावली बाजार (khari bavali market) रविवार को बंद रहता है। अगर आप यहां आना चाहते हैं तो चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (Delhi metro station) पर उतरना होगा इसके आगे आप बाजार तक पैदल भी आ सकते हैं। बता दें कि तुम्हारी सीजन पर दिल्ली की खारी बावली बाजार में भारी भीड़ रहती है। ऐसे में ड्राई फ्रूट्स (dry fruit rate) खरीदने का यह अच्छा समय है।