home page

Indian railway tour : IRCTC आपको घुमायेगा केरल, जान लीजिये कितना आएगा खर्च

केरल एक ऐसी जगह हैं जहाँ अगर आप एक बार जायेंगे तो तो हमेशा के लिए यहीं बसने का प्लान बना लेंगे | केरल की खूबसूरती के बारे में आज पूरी दुनिया जानती है | अगर आप भी केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिये IRCTC आपको केरल की यात्रा करवाने जा रहा है | आइये जानते है इस टूर पैकज के बारे में 

 | 
sdfFg

HR Breaking News, New Delhi : आईआरसीटीसी केरल की सैर के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको इसके खर्च और अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.


IRCTC Kerala Tour: भारत का दक्षिण राज्य केरल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश और दुनिया में बेहद प्रसिद्ध है. अगर आप इस साल केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सस्ता और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

इस पैकेज का नाम है Celestial Kerala Tour ex Mumbai है. इस पैकेज में आपको कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम की सैर का मौका मिलेगा.

Tourist Places : बुढ़ापा आने से पहले जरूर घूम लें भारत की ये 6 खूबसूरत जगहें, यहां घूमने का खर्च भी कम

यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है. सैलानियों को मुंबई से कोच्चि जाने और आने के लिए फ्लाइट की फैसिलिटी मिल रही है.

मुंबई से केरल के इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों की सुविधा मिल रही है. वहीं लंच की व्यवस्था आपको खुद करना होगी.

इस पैकेज में सैलानियों को 3 स्टार होटल की सुविधा के साथ-साथ ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिल रहा है. पैकेज में जीएसटी भी शामिल है.

सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 54,300 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 41,300 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 40,300 रुपये का शुल्क देना होगा.

पैकेज का लुत्फ आप 1 अक्टूबर 2024, 11 फरवरी और 4 मार्च 2025 को उठा सकते हैं.

Tourist Places : बुढ़ापा आने से पहले जरूर घूम लें भारत की ये 6 खूबसूरत जगहें, यहां घूमने का खर्च भी कम

News Hub