Gurugram की इन जगहों पर घुमने के लिए नहीं लगता 1 भी रुपया, खाली जेब ले सकते हैं आनंद
Free Places of Gurugram :हर व्यक्ति वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ कहीं ना कहीं घूमने का प्लान जरूर करता है, लेकिन कई बार बजट के चलते हैं वह ऐसा नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको गुरुग्राम (Gurugram Best Places) की ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर जाकर आप बिना एक भी रुपया लगाए हर चीज का आनंद ले सकते हैं और प्राकृतिक नजारों को निहार सकते हैं।
HR Breaking News : (Gurugram Places) अगर आप हाल फिलहाल में अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर अपनी फैमिली के साथ गुरुग्राम घूमने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि गुरुग्राम ( Best Free Places in Gurugram) में ऐसी 5 जगह हैं जहां आप फ्री में घूम सकते हैं और गुरुग्राम की ये जगहें आपको जन्नत का एहसास कराएंगी।
लेजर वैली पार्क में कर सकते हैं भ्रमण
किंगडम ऑफ ड्रीम्स के ठीक सामने मौजुद लेजर वैली पार्क (Laser Valley Park) गुरुग्राम का बेहद सु्दंर पार्क है। इस पार्क में आप सुबह-सुबह एक्सरसाइज, योग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं। आप यहां एक्सरसाइज कर सकते हैं। वहीं एंट्री गेट के पास यहां रेतीली जगह बनाई गई है, जहां बच्चे आराम से झूल सकते हैं। आप अपनी फैमिली के साथ हयां घूमने फिरने के लिए आ सकते हैं। सबसे ज्यादा मजा तो यहां ठंड के दौरान आता है।
दमदमा झील की खासियत
दमदमा झील भी गुरुग्राम (free places to visit in gurgaon) एक फेमस झील है। ये झील 3,000 एकड़ में फैली एक आर्टिफिशियल झील है, जो खूबसूरत पहाड़ियों के बीच मौजुद है। इस झील को बोटिंग और वॉटर एक्टिविटीज के लिए भी यूज किया गया है। ऐसी एडवेंचर गतिविधियों में शामिल होने के लिए आप फैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं। झील की ओर आने वाले लोग किंगडम ऑफ ड्रीम्स, शीतला देवी मंदिर और सुल्तानपुर झील पक्षी अभयारण्य जैसे आस-पास की जगहों पर विजिट कर सकते हैं।
अरावली बायोडाइवर्सिटी पार्क में क्या है खास
वहीं, गुरुग्राम (Gurugram Best Places) अरावली बायोडाइवर्सिटी पार्क नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इसके जंगली इलाके और घुमावदार सड़कें सुकून भरी सैर और फ्रेश एयर लेने के लिए ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए तो यह जगह स्वर्ग है, जहां कई तरह की वनस्पतियों और जीवों को देखा जा सकता है। आप भीड़भाड़ वाली जिंदगी से बाह आकर यहां कुछ देर शातिं भरे माहौल में बैठ सकते हैं और अरावली पार्क का मजा लूट सकते हैं।
सुभाष चंद्र बोस पार्क में कर सकते हैं विजिट
इसके अलावा आप चाहे तो गुरुग्राम के सेक्टर 14 में स्थित सुभाष चंद्र बोस पार्क (Subhash Chandra Bose Park) शहर में भी जा सकते हैं, जो गुरुग्राम की एक शांत और हरी-भरी जगह है। ये डेस्टिनेशन जॉगिंग, आउटडोर गेम्स, योग और मेडिटेशन जैसी एक्टिविटीज के लिए भी एकदम परफेक्ट है। सिर्फ इतना ही नहीं वॉकिंग ट्रैक, बैठने की जगह और प्लेग्राउंड जैसे कई ग्राउंड की फैसिलिटी भी आपको यहा मिल जाएगी।
सुल्तानपुर नेशनल पार्क भी है फेमस
आप चाहे तो वीकेंड के लिए सुल्तानपुर नेशनल पार्क (Sultanpur National Park) जा सकते हैं। ये जगह गुरुग्राम में रहने वालों के साथ-साथ नोएडा, दिल्ली वालों के लिए भी परफेक्ट गेटअवे है। राज्य सरकार द्वारा इस पार्क की घोषणा की गई थी ये एक फेमस नेशनल पार्क है, जहां 100 से ज्यादा कई प्रकार के पक्षियों को आप निहार सकते हैं।
इन वाहनो से गुरुग्राम तक पहुंच होगी आसान
अगर आप हवाई मार्ग से गुरुग्राम पहुंचना चाहते हैं तो दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Airport) गुरुग्राम से तकरीबन 15-20 किलोमीटर दूर है। हवाई अड्डे से गुरुग्राम के लिए कैब, बस या मेट्रो की सुविधा भी दी जाती है।
रेल या मेट्रो का करें यूज
वहीं, अगर आप रेल से जाते हैं तो गुरुग्राम रेलवे स्टेशन (Gurugram Railway Station) कई प्रमुख शहरों से आपस में कनेक्ट है। यहां से टैक्सी या ऑटो लेकर आप अपने डेस्टिनेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Delhi Metro's Yellow Line) गुरुग्राम को दिल्ली से कनेक्टेड है। ये येलो लाइन कुतुब मीनार, सिकंदरपुर और हुडा सिटी सेंटर तक जाती है। सिकंदरपुर से रैपिड मेट्रो के द्वारा गुरुग्राम के कई अन्य हिस्सों में आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
बस या कैब भी कर सकते है बुक
अगर आप दिल्ली और आसपास के शहरों से गुरुग्राम (Best Visit Places In Gurugram) जाना जाते हैं तोर इसके लिए बस सेवा उपलब्ध है। आप दिल्ली के कश्मीरी गेट, सराय काले खां और अन्य प्रमुख बस अड्डों से बस लेकर कुछ ही घंटो में गुरुग्राम पहुंच सकते हैं।
वैसे तो गुरुग्राम तक पहुंचने का सबसे आसान तरीका कैब है आप कैब बुक करदिल्ली और NCR से आसानी से गुरुग्राम पहुंच सकते हैं और ये सुविधा आपको आसानी से मिल जाएगी। अगर आप चाहे तो उबर जैसी सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
