Liquor in winter : सर्दियों में Rum या Brandy पीने से क्या सच में शरीर होता है गर्म, पीने वाले जान लें ये सच्चाई
अकसर लोग कहते है कि सर्दियों में Rum या Brandy शरीर के गर्म रहने की बात को लेकर फायदेमंद होती है, ऐसा सवाल आपके मन में भी है तो जानिए खबर में कि क्या सर्दियों में Rum या Brandy पीने से क्या सच में शरीर होता है गर्म।

HR Breaking News (ब्यूरो)। कई लोग सर्दियों में ज्यादा ठंड लगने पर अक्सर ब्रॉडी या रम का सेवन करना फायदेमंद समझते हैं और सलाह भी देते हैं कि इन्हे पीने से शरीर गर्म रहता है, लेकिन क्या सच में शराब पीने से इंसान के शरीर में गर्माहट (body heat) आती है? या सुनी सुनाई बातों पर यकीन कर आप अपनी सेहत से खिलवाड़ (playing with health) कर रहे होते हैं.तो आइए आपको आज बता ही देते है इसके पीछे का सच।
शराब पीने से क्या ठंड भागती है- Does drinking alcohol cure cold?
भले ही शराब की दो या तीन पैग के बाद आपका एनर्जी लेवल (energy level) बढ़ जाए लेकिन इससे शरीर को गर्मी नहीं मिलती. चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि शराब से सर्दी भगाने का भ्रम सिर्फ एक छलावा है, जो बमौसम की तुलना में खतरनाक साबित हो सकता है. शराब पीने के बाद आपका शरीर में कोई गर्महाट पैदा नही होती, बल्कि आपके दिमाग को ये लगता है कि शरीर में गर्मी आ गई है. इन सबकी वजह है एल्कोहल के कारण शरीर में बढ़ने वाला खून का दबाव और उसकी वजह से शरीर में होने वाली प्रतिक्रिया.
सर्दी में शराब पीने का शरीर पर असर - Effect of drinking alcohol in winter
शराब पीने के साथ ही ये लिवर में जाती है और लिवर में शराब का कुछ हिस्सा तो एंजाइम में टूट जाता है और कुछ मेटाबोलिज्म का हिस्सा बनता है. इसी प्रक्रिया के दौरान जब शरीर में गर्मी पैदा होती है तो शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है और इसी कारण लोगों को लगता है कि इससे शरीर को गर्मी मिलती है, लेकि जब शराब का बाकी हिस्सा खून में पहु्ंचता है तो इसके दबाव से रक्त वाहिनियां चौड़ी होने लगती हैं और ये दबाव इतना अधिक होता है कि इंसान की त्वचा तक इसे महसूस होता है.
कई बार इस दबाव के कारण ही पसीना भी आ जाता है. खून में शराब तब तक बहती रहती है, जब तक लिवर उसे एंजाइम्स में तोड़ नहीं देता. जब सारी शराब एंजाइम्स में टूट जाती है तो शरीर फिर से सामान्य तरह से काम करने लगता है. एक्सपर्ट ये साफ कहते हैं कि शराब पीने से शरीर गर्म नहीं होता है बल्कि शराब शरीर पर रिएक्ट करता है, जिससे गर्मी को एक झोंका महसूस होता है जो जानलेवा भी हो सकता है.
खतरनाक हो सकता है शराब से गर्मी लेने -Taking heat from alcohol can be dangerous
जब शरीर ठंडा होता है तो हमारी रक्त वाहिनियां भी सिकुड़ जाती है. इससे खून का बहाव धीमा होने लगता है लेकिन शराब पीने के बाद नसें सिकुड़ने के बजाय सूज जाती हैं, जिससे ठंड बढ़ने पर जरूरी अंगों कोसही मात्रा में खून की सप्लाई नहीं हो पाती है. इससे ब्लड का सर्कुलेशन और धीमा होता है और हार्ट पर प्रेशर बढ़ता है और इसके कारण भी पसीना आने लगता और ये जानलेवा होता है. इतना ही नहीं, शराब से शरीर में डीहाइड्रेशन भी होता है और सर्दियों में लोग वैसे भी कम पानी पीते है और डिहाइड्रेशन नसों और हार्ट दोनों पर प्रेशर बढ़ा देता है.
कुल मिलाकर ठंड में रम या ब्रॉडी पीने से शरीर के गर्म रहने की बात बिलकुल गलत है. असल में इसे पीना खतरनाक है.