Liquor Shop Income : एक बीयर की बोतल से कितनी होती है कमाई, जानिये किस आधार पर तय होता है मुनाफा
Liquor Shop Income : शराब सेहत के लिए भले ही हानिकारक हो लेकिन सरकार की कमाई के लिए यह बेहद लाभकारी है, ऐसे में क्या आप जानते है की एक बीयर की बोतल से कितनी होती है कमाई, आइए खबर के माध्यम से जानते है कि बीयर की बोतल पर किस आधार से तय होता है मुनाफा...
HR Breaking News, Digital Desk - जब भी आप किसी दुकानदार से जितने रुपये में भी सामान खरीदते हैं, उसमें उस दुकानदार का मुनाफा (shopkeeper's profit) भी छुपा होता है. दुकानदार एमआरपी से कम प्राइज (Price lower than MRP) में सामान खरीदते हैं और उसे उसमें अपना मुनाफा जोड़कर बेच देते हैं. ऐसा ही कुछ शराब के व्यापारियों के साथ होता है, वो भी एक मार्जिन के बाद ग्राहकों को शराब बेचते हैं. तो सवाल ये है कि आखिर जिस दुकानदार से लोग शराब खरीदते हैं, उस दुकानदार के एक बीयर की बोतल कितने रुपये की पड़ती है और एक बोतल बिकने पर कितनी कमाई होती है?
किस आधार पर तय होता है मुनाफा?
दरअसल, शराब पर मुनाफा (profit on alcohol) की चीजों पर निर्भर करता है. अगर शराब के प्रॉफिट की कैटेगरी(Liquor profit category) की बात करें तो इसमें एक कैटेगरी तो बीयर, एल्कोपॉप की होती है. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में आईएमएफएल है, जिन्हें इंडियन मेड फॉरेन लिकर (Indian Made Foreign Liquor) कहा जाता है. साथ ही मुनाफा फॉरेन लिकर, देसी शराब आदि पर निर्भर करता है. इसके साथ ही हर कंपनी, राज्य, ब्रांड पर भी शराब पर होने वाली डिसाइड होती है. ऐसे में ये स्पष्ट रुप से नहीं कहा जा सकता कि आखिर शराब पर कितना मुनाफा (how much profit on liquor) होता है. ये हर बोतल पर निर्भर करता है कि उससे दुकानदार को कितना मुनाफा होगा.
कितना होता है मुनाफा?
दिल्ली के एक्साइज डिपार्टमेंट (excise department) पर दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले बीयर पर करीब 12 फीसदी, आईएमएफएल के इकोनॉमी ब्रांड (IMFL's Economy Brand) पर प्रति बोतल 4 रुपये, मीडियम लिकर पर 4.25 रुपये, इंडियन लिकर पर 20 फीसदी और फॉरेन लिकर पर 20 फीसदी का मुनाफा होता है. हालांकि, कुछ सालों में लिकर पर होने वाला प्रॉफिट मार्जिन बदल सकता है और लेकिन कई रिपोर्ट के अनुसार ये फायदा 20 से 25 फीसदी तक रहता है. मगर ये स्टेट, ब्रांड के हिसाब से अलग भी हो सकता है.
