home page

NCR : गुरुग्राम के पास घूमने की ये हैं 5 खास जगहें, हफ्ते भर की उतर जाएगी थकान

देश की राजधानी दिल्ली के पास में गुरुग्राम स्थित है। यह जगह नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां पर कई मल्टीनेशनल कंपनियां स्थित हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 | 
NCR : गुरुग्राम के पास घूमने की ये हैं 5 खास जगहें, हफ्ते भर की उतर जाएगी थकान

HR Breaking News (नई दिल्ली)। फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम हरियाणा का दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर है। पूरे सप्ताह काम करने के बाद सप्ताह के अंत में लोगों घूमने का कार्यक्रम बनाते हैं। गुरुग्राम के आसपास भी बहुत सी खूबसूरत जगह हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं। अगली स्लाइड्स में जानिए गुरुग्राम के आसपास स्थित खूबसूरत स्थानों के बारे में...

सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी


सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी (Sultanpur Bird Sanctuary) गुरुग्राम से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह भारत के सबसे लोकप्रिय पक्षी अभयारण्यों में से एक है। यहां लगभग 250 से अधिक देशी पक्षियों की प्रजातियों और लगभग 190 प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों का घर है। सप्ताह के अंत में घूमने के लिए ये जगह काफी अच्छी है।

शिखर एडवेंचर पार्क


शिखर एडवेंचर पार्क (Shikhar Adventure Park) गुरुग्राम से 12.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस पार्क में आपको बहुत सी एडवेंचर्स एक्टिविटी करने को मिलेंगी। आप यहां पर ओवरनाइट कैंपिंग भी कर सकते हैं।

टिकली बॅाटम


टिकली बॅाटम (tickly bottom) हवेलियां हैं। यहां पर आपको काफी आनंद आएगा। सुंदर उद्यान और स्विमिंग पूल यहां के मुख्य आकर्षण हैं। टिकली बॅाटम में आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी ले सकते हैं। ये जगह गुरुग्राम से करीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रतापगढ़ फार्म


प्रतापगढ़ फार्म (Pratapgarh Farm) गुरुग्राम से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर आप घर में बने हुए खाने का आनंद लेने के साथ ही कई तरह के मजेदार खेल भी खेल सकते हैं। आप यहां पर ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। बच्चों को घूमाने के लिए ये जगह काफी अच्छी है।