Delhi और UP के बाजारों में जाने की जरूरत नहीं, यहां मिलेंगे 500 रुपये से टॉप के कॉटन कुर्ता सेट
cotton kurta set : अब कुछ ही दिनों में नवरात्री के त्योहार और दिवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में कई महिलाएं शॉपिंग का प्लान करती है। अगर आप भी आने वाले दिनों में फेस्टिवल के लिए शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली, यूपी के बाजारों (UP markets) में जाने के अलावा कहीं ओर शापिंग के लिए जा सकते हैं, जहां से आप 500 रुपये से टॉप के कॉटन कुर्ता सेट लेकर आ सकते हैं।
HR Breaking News (Delhi markets) अब इन दिनों कुर्ता सेट का फैशन चला हुआ है और कॉटन की हल्की और आरामदायक फैब्रिक महिलाओं को काफी पसंद आती है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप 500 रुपये से कॉटन कुर्ता सेट (cotton kurta set) खरीद सकते हैं।
इन जगहों से शापिंग करआप इस बार त्योहार पर स्टाइल के साथ ही कंफर्ट जोन को भी प्राथमिकता दे सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि ये कॉटन कुर्ता सेट आप कहां से ले सकते हैं।
जयपुरी प्रिंटेड कुर्ता सेट की कीमत
जयपुरी प्रिंटेड कुर्ता सेट (jaipuri printed kurta set) की प्योर कॉटन फैब्रिक हल्की तो होती ही है। आप इसे फेस्टिवल्स के साथ-साथ ऑफिस वियर के तौर पर भी कैरी कर सकते हैं। अगर आप आरामदायक कपड़े पहनना चाहते हैं तो ये कुर्ती आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी, क्योंकि आप इसे आराम से मिनटों में स्टाइल कर सकती हैं। आप इन कुर्तियों को कंफर्ट जोन में स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करके पहन सकती है। इस हल्के और आरामदायक कुर्ता सेट को कॉलेज गर्ल्स आराम से कैरी कर सकती है।
प्योर कॉटन फैब्रिक कुर्तियों की कीमत
इसके अलावा rytras का प्योर कॉटन (rytras pure cotton prices) फैब्रिक से जो स्ट्रेट कुर्ता, प्लाजो पैंट और दुपट्टा सेट तैयार किया गया है वो काफी सिंपल और अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करता है। ये वियर करने के बाद आप हल्का महसूस करेंगे और जो महिलाएं सिंपल और आरामदायक कपड़े पसंद करती है, वो उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है। इन कुर्ती पर बने छोटे फ्लोरल प्रिंट इसके अट्रेक्टिव को बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि प्योर कॉटन फैब्रिक (pure cotton fabric) से तैयार ये प्रिंटेड कुर्ता और प्लाजो सेट वर्किंग महिलाओं के लिए एकदम आरामदायक रहने वाली है और साथ ही कॉलेज गर्ल्स भी इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये उन महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है, जिन्हें अपनी कंफर्ट जोन में फैशनेबल दिखना पसंद है। अगर बात करें कीमत कीतो ये बजट फ्रेंडली है और आप इसे सिर्फ 599 रुपए में खरीद सकते हैं।
ट्रेडिशनल इवेंट पर कैरी कर सकते हैं ये कुर्तियां
इसके साथ ही FIORRA का कंफर्टेबल A लाइन कुर्ता (Delhi best kurta set market) पैंट सेट एक स्टाइलिश ऑप्शन हो सकती है। ये पहनने से फैब्रिक शरीर पर हल्की और हवादार महसूस हेाता है और इस बार फेरीवाल्स कर खूबसूरत कुर्ता सेट में अपना स्टाइल फ्लांट कर सकती है। वहीं वर्किंग महिलाओं के लिए ये एकदम परफेक्ट रहेगी। आप भी चाहे तो ये ऑप्शनंस ट्राई कर सकते हैं।
बता दें कि प्योर कॉटन फैब्रिक से तैयार ये प्रिंटेड कुर्ता और प्लाजो सेट काफी मुलायम है, ये कुर्ती पहनने से काफी आरामदायक महसूस होता है। आप इस पर दुपट्टा पहनेंगे तो इसका लुक कंप्लीट होगा। आप इसे ऑफिस वियर के तौर पर तो पहन ही सकते हैं और साथ ही फैमिली फंक्शन में या किसी भी ट्रेडिशनल इवेंट पर कैरी कर सकती हैं। आप इन कुर्ती (Price of kurta set ) को 999 में खरीद सकते हैं।
क्यों फेमस है अमायरा की प्योर कॉटन की कुर्तियां
बता दें कि अमायरा की प्योर कॉटन (Amaira's Pure Cotton) फैब्रिक से तैयार ये कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट देखने में भी काफी अट्रैक्टिव है और पहनने में उतनी ही आरामदायक है। इस ब्ल्यू कुर्ता पर जो सफेद फ्लोरल प्रिंट बने हुए है, वो लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट कर रहे हैं। इसकी फैब्रिक भी काफी आरामदायक है, जिसे लंबे समय तक कैरी किया जा सकता है। महिलाएं चाहे तो इसे ऑफिस वियर के तौर पर कंफर्टेबल और फैंसी कुर्ता सेट को पहन सकते हैं।
ऑफिस वियर के तौर पर बेस्ट हो सकती है कुर्तियां
जो महिलाएं फैशन के साथ-साथ कंफर्ट को भी प्राथमिकता देती हैं, उन लोगों के लिए कॉटन की हल्की और मुलायम फैब्रिक से तैयार इस कुर्ता, प्लाजो और दुपट्टा सेट सही रह सकता हैं। इसे ऑफिस वियर के तौर पर कैरी कर सकते हैं। आप इस स्टाइल को मिनटों में कैरी कर सकते हैं। ये बजट फ्रेंडली तो है ही और साथ ही इसपर 70 प्रतिशत का ऑफ (Amaira's Pure Cotton price) उपलब्ध है। आप इन्हें 899 में ऑर्डर कर सकते हैं।
इसके साथ ही मीरा Fab की कॉटन प्रिंटेड (Fab's Cotton Printed)अनारकली कुर्ता, प्लाजो और दुपट्टा सेट देखने में अट्रैक्टिव तो है ही और साथ ही इन कुर्तियो की फैब्रिक उतनी ही आरामदायक है। इस कुर्ती पर काफी खूबसूरत प्रिंट बने हैं, जो महिलाओं को बेहद पसंद आयेंगे।
ब्लू और सफेद का कांबिनेशन महलाओं को खूब पसंद आ रहा है। जो महिलाएं आरामदायक कपड़े पहनती है, खासकर उन महीलाओं के लिए ये परफेक्ट है। इस कुर्ती का लुक और हल्की फैब्रिक गर्म मौसम के लिए एक परफेक्ट आउटफिट हो सकती है। ये सब कुर्तियां आपको एमेजोन पर मिल जाएगी। आप इन्हें ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। आपको मार्केट्स में भी धक्के खाने की आवश्यकता नहीं है।
