Noida : घुमने और शॉपिंग के लिए नोयडा की ये 5 जगहें हैं बेस्ट, आप भी करें प्लान
HR Breaking News (नई दिल्ली)। नोएडा एक ऐसा शहर है, जहां घूमने-फिरने और एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है. यहां स्ट्रीट मार्केट से लेकर आर्ट गैलरी तक, पार्क से लेकर गेमिंग जोन, रेस्तरां से पब तक, कई दिलचस्प प्लेसेज हैं, जहां आप खुलकर एंजॉय कर सकते हैं. वहीं, अगर आप वीकेंड पर घूमना पसंद करते हैं तो आप नोएडा के इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. बता दें कि आप दोस्तों या अपनी फैमिली के साथ वीकेंड के (Places To Visit In Noida) अलावा किसी भी दिन यहां घूमने जा सकते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नोएडा में मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए. इन जगहों पर आप घूमने फिरने के अलावा शॉपिंग भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं, नोएडा में मौजूद इन खास जगहों के बारे में...
1. डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया
नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्ट्रेशन के करीब मौजूद डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा का सबसे बड़ा मॉल है और यहां देश दुनिया के लगभग हर ब्रांड के स्टोर, रेस्टोरेंट, प्ले जोन आदि मिल जाएगा. इतना ही नहीं, यहां पर आप सिनेमा का भी आनंद उठा सकते हैं.
RBI ने बंद किया ये सिक्का, मजबूरी में लेना पड़ा फैसला
2. नोएडा हाट
दिल्ली हाट की तरह नोएडा में भी एक नोएडा हाट मौजूद है, जहां आप शॉपिंग के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं. बता दें यहां आप हैंडीक्राफ्ट से लेकर हैंडलूम, क्राफ्ट, डेकोरेशन, ट्रेडिशनल फूड आदि का मजा भी ले सकते हैं. ये जगह सेक्टर 32 के डी ब्लॉक में स्थित है और यहां सिजनल फेस्टिवल आदि का भी समय समय पर आयोजन किया जाता है.
3. ओखला बर्ड सेंचुरी
अगर आप प्रकृति प्रेमी है और नेचर में रहना पसंद करते हैं, तो आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. बता दें कि ये जगह पक्षियों को देखने के लिए काफी पॉपुलर है और यहां बड़ी संख्या में बर्ड वॉचर पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां आप ऐसी ऐसी प्रजातियों के पक्षियों को देख सकते हैं जो अब आसानी से नहीं दिखतीं.
4. बोटैनिकल गार्डन
बोटैनिकल गार्डन को नोएडा के सबसे अच्छे टूरिस्ट स्पॉट में से एक माना जाता है. बता दें कि यहां आप एक ही जगह कई तरह के पौधों और फूलों की प्रजातियों को देख सकते हैं. यहां आपको तमाम वेरायटी के पेड़ पौधे देखने को मिल जाएंगे.
