home page

Olive Oil Disadvantages : खाना बनाने में कभी भी इस तेल का न करें इस्तेमाल, नुकसान जान लेंगे तो आज ही कर देंगे रसोई से बाहर

Olive Oil Disadvantages : बहुत से लोग हैं जो महंगाई (Dearness) से बचने के लिए खाना तेल (cooking oil) से पकाते हैं लेकिन ऐसा करने उनकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। तेल से बहुत नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं यह सेहत पर किस तरह से असर डालता है। 

 | 
Olive Oil Disadvantages : खाना बनाने में कभी भी इस तेल का न करें इस्तेमाल, नुकसान जान लेंगे तो आज ही कर देंगे रसोई से बाहर

HR BREAKING NEWS(ब्यूरो) : तेल खाने से होने वाली बीमारी : पहले खाना बनाने के लिए घी (ghee) का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन महंगाई के कारण अब लोग सरसों का तेल (mustard oil) या रिफाइंड ऑयल (refined oil) यूज करते हैं। कई सारे शोध बताते हैं कि तेल का अधिक सेवन हाई कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, फैटी एसिड और मोटापे का कारण बनता है। एक्सपर्ट्स इन तेलों की जगह ऑलिव ऑयल यूज करने की सलाह देते हैं।(best cooking oil)


पश्चिम देशों से आया ट्रेंड


ऑलिव ऑयल (Olive Oil) को पश्चिमी देशों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था। यहां पर अधिकतर चीजें बेकिंग, रोस्टिंग, बॉइलिंग, स्टीमिंग, सॉटिंग करके बनाई जाती हैं। जिसमें तेल को बहुत ज्यादा गर्म नहीं करना पड़ता।

ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते पर आया अपडेट


यहां की कुकिंग (cooking) है अलग


भारत की पाक शैली पश्चिमी देशों से बिल्कुल अलग है। यहां पर छौंक लगाना, पकौड़े तलना जैसे काम में तेल को काफी ज्यादा तापमान तक पकाया जाता है।


ऑलिव ऑयल (Olive Oil) का स्मोक पॉइंट है कम


सरसों का तेल, नारियल तेल या घी के मुकाबले ऑलिव ऑयल का स्मोक पॉइंट काफी लो है। जिस वजह से यह दूसरे तेलों के मुकाबले जल्दी गर्म हो जाता है और धुआं उठने लगता है।

ये भी जानें : UP के सरकारी कर्मचारियों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, सरकार ने दिए आदेश


हो सकता है कैंसर (cancer)


नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के एक शोध के मुताबिक, तेल को बहुत बार हीट करने या स्मोक पॉइंट से ज्यादा गर्म करने पर उसका फैट टूटने लगता है। जिस दौरान कैंसर बनाने वाले हानिकारक तत्वों का उत्पादन भी होता है।


ऑलिव ऑयल में ना पकाएं ये चीजें


दाल में छौंक लगाना, भटूरे तलना, पकौड़े बनाना, पूरियां बनाना, समोसा, फ्रेंच फ्राइस, चिकन फ्राई आदि फूड्स के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है।

ये भी जानें : करोड़ों बैंक ग्राहकों को RBI का बड़ा तोहफा, EMI वालों के लिए आया नया नियम


ऑलिव ऑयल के फायदे (Olive Oil advantages)


हालांकि, सामान्य पकवानों में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, हेल्दी फैट्स, एंटी इंफ्लामेटरी गुण और दिल की बीमारी व डायबिटीज से लड़ने की खासियत होती है।