home page

Red wine या white wine जानिए किसमें होता है ज्यादा नशा

alcohol news : बहुत सारे लोगों को रेड वाइन और बहुत सारे लोगों को वाइट वाइन पीना पसंद होता है , कुछ लोगों का मानना है की रेड वाइन में ज्यादा नशा होता है, आइये आज हम जानेंगे की दोनों में से किसमे अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है | 

 | 
Red wine या white wine जानिए किसमें होता है ज्यादा नशा 

HR Breaking News, New Delhi : वाइन के शौकीनों की कोई कमी नहीं है, दुनियाभर में अलग-अलग तरह की वाइन तैयार की जाती हैं, जिनकी कीमत लाखों तक होती है.

शराब के अलावा लोग वाइन पीने का भी शौक रखते हैं. दुनिया में कई जगह ऐसी हैं, जहां की वाइन काफी फेमस हैं.

Alcohol : ऐसे होगी असली और नकली शराब की पहचान, आप भी जान लें तरीका

वाइन को टेस्ट करने के लिए भी लोग दूर-दूर से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. जितना फाइन टेस्ट होता है, उतनी ही अच्छी वाइन भी होती है.

दुनियाभर में वाइन की कीमतें अलग-अलग हैं. इसकी एक बोतल की कीमत लाखों में भी होती है. ये अंगूरों से तैयार की जाती है.

वाइन दो तरह की होती हैं, एक रेड वाइन जो काफी मशहूर है और सबसे ज्यादा पी जाती है और दूसरी व्हाइट वाइन होती है.

रेड वाइन में व्हाइट वाइन की तुलना में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है. इसीलिए ज्यादातर लोग रेड वाइन पीना पसंद करते हैं.

Alcohol : ऐसे होगी असली और नकली शराब की पहचान, आप भी जान लें तरीका

एक वाइन में एवरेज 11 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक अल्कोहल होता है. कुछ वाइन में ये 25 परसेंट तक हो सकता है.