Relationship : 55 प्रतिशत भारतीय महिलाएं पति को देती हैं धोखा, सर्वे में हुए चौकाने वाले खुलासे
Relationship : पति पत्नी के रिश्ते में तीसरे की एंट्री और फिर रिश्ता खराब। अब सवाल है कि पति पत्नी के रिश्ते में ज्यादा धोखा कौन देता है पुरुष या महिला। इसकी को लेकर एक सर्वे सामने आया है। इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। 55 प्रतिशत शादीशुदा भारतीय अपने जीवनसाथी के साथ कम से कम एक बार धोखा जरूर देते हैं। ये खुलासा भारत की पहली एक्ट्रामैरिटल डेटिंग एप में हुआ है। इसके अनुसार धोखा देने के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। सर्वे में 56 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उन्होंने अपने साथी को धोखा दिया है।
ये भी देखें : NCR के इस शहर की नाईट लाइफ, लंदन से कम नहीं, रात में लगती है एकदम विदेशी
इन लोगों ने माना एक साथ दो लोगों से संबंध संभव
वहीं 48 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि एक ही समय में दो लोगों के साथ प्रेम संबंध में होना संभव है। दूसरी आरे 46 प्रतिशत का मानना है कि आप जिसके साथ प्यार में हैं उसके साथ धोखा कर सकते हैं। शायद यही वजह है कि भारतीयों को जब अपने साथी के किसी और के साथ संबंध में होने की जानकारी मिलती है वो आसानी से माफ कर देते हैं। 7 प्रतिशत भारतीय बिना कुछ सोचे-समझे अपने साथी को माफ कर देते हैं।
ये भी देखें : शराब पीने के मामले में यूपी के 2 जिले सबसे आगे, देसी वालों ने भी दिखाया दम, हर रोज इतने करोड़ की पीते हैं लोग
वहीं 40 प्रतिशत भारतीय हालात सामान्य होने पर साथी को माफ कर देते हैं। इसी तरह 69 प्रतिशत चाहते हैं कि उनका साथी उन्हें माफ कर दे। यह शोध 25 से 50 साल के 1525 व्यक्तियों पर किया गया है। जो दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद में रहते हैं ।
53 प्रतिशत महिलाओं ने माना शादी से पहले बनाए संबंध
इस सर्वे के अनुसार 90 प्रतिशत शादी परिवार द्वारा तय की जाती हैं। वहीं केवल 5 प्रतिशत लोग प्रेम विवाह करते हैं। सर्वे में 49 प्रतिशत शादीशुदा भारतीयों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे अपने साथी के अलावा किसी और के साथ अंतरंग संबंध में रहे हैं । 10 में से पांच यानी 47 प्रतिशत वन नाइट स्टैंड में लिप्त हैं । बेवफाई के मामले में भारतीय महिलाएं आगे हैं।
ये भी देखें : NCR के इस शहर की नाईट लाइफ, लंदन से कम नहीं, रात में लगती है एकदम विदेशी
41 प्रतिशत ने माना है कि वो अपने जीवनसाथी के अलावा किसी अन्य के साथ लगातार संबंध बनाती हैं। वहीं केवल 26 प्रतिशत पुरुष ऐसा करते हैं। वहीं 53 प्रतिशत शादीशुदा महिलाओं और 43 प्रतिशत पुरुषों ने माना है कि शादी से पहले उनके संबंध थे।
