republic day parade tickets : गणतंत्र दिवस पर देखनी है परेड तो ऐसे करें अपनी टिकट बुक, जानें पूरा प्रोसेस
Parade Tickets : जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस करीब आ रहा है, वैसे-वैसे भारतीयों के बीच इसको लेकर उत्साह भी बढ़ता चला जा रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय सेनानियों द्वारा परेड (republic day parade tickets) को आयोजित किया जाता है। अगर आप भी इस परेड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको ट्रेड की टिकट लेने से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (republic Day tickets) देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया जाता है। भारत के अलग अलग कोने में इस दिन परेड भी आयोजित की जाती है। इनमें से सबसे खास परेड (Republic Day 2026) दिल्ली की होती है। दिल्ली की इस परेड का लुफ्त उठाना अब काफी काफी खास होने वाला है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
77वां गणतंत्र दिवस होगा आयोजित
भारत 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) मनाने जा रहा है। दिल्ली में इस उत्सव की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। देशवासियों और विदेशी दर्शकों के लिए ये मौका काफी खास होता है। इस दिन वे भारतीय सैन्य शक्ति, राज्यों की सांस्कृतिक झांकियों और रंगारंग प्रदर्शन को आयोजित किया जाता है। गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी को आयोजित (Republic Day Parade 2026 Tickets) की जाने वाली है। हालांकि बीटिंग द रिट्रीट समारोह 28 और 29 जनवरी को आयोजित किया जाता है। अगर आप इस आयोजन में शामिल होना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको टिकेट की बुकिंग पहले से ही कर लेनी चाहिए।
इस दिन होगी मुख्य परेड
गणतंत्र दिवस परेड हर साल नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित की जाती है। इसमें भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और सभी राज्यों की झांकियों का शानदार प्रदर्शन किया जाएउगा। इसके साथ ही 26 जनवरी 2026 को होने वाली मुख्य परेड (Parade 2026 Tickets) के अलावा, उत्सव का समापन 29 जनवरी को 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह के साथ की जाती है। इन दोनों ही कार्यक्रमों के लिए टिकट की कीमतें काफी कम तय की गई है।
ये है परेड का शेड्यूल
गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2026 को होगी। इसकी टिकेट (Parade 2026 Tickets Price) 20 से 100 रुपये की होगी। ये कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएग।
बीटिंग द रिट्रीट रिहर्सल 28 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसकी टिकेट 20 रुपये की होगी। ये कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी।
बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat) 29 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसकी टिकेट 100 रुपये की रहेगी। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा।
परेड की ये है खासियत
इस परेड की खासियत के बारे में बात करें तो परेड के दौरान आप भारतीय सेना (Indian Army) के आधुनिक टैंक, तोपें और आसमान में लड़ाकू विमानों का है आश्चर्यजनक प्रदर्शन देखेंगे। इसके साथ ही साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सांस्कृतिक झांकियां भारत की 'विविधता में एकता' (Parade 2026 Tickets) को दर्शाने वाली है। बीटिंग द रिट्रीट समारोह में सेना के तीनों अंगों के बैंड्स का शानदार प्रदर्शन ,स्कूल के बच्चों, लोक कलाकारों और मार्चिंग कंटिंजेंट के कार्यक्रम और रात के समय ऐतिहासिक इमारतों पर होने वाली लाइट शो भी आयोजित किया जाता है। ये एक आकर्षण का विकल्प रहने वाला है।
बीटिंग द रिट्रीट समारोह का इतिहास
बीटिंग द रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस के उत्सव की समाप्ति का प्रतीक होता है। सारी परेड खत्म होने के बाद इस परेड का आयोजन किया जाता है जोकि इस बात को दर्शाता है कि भारतीय सेना कितनी अनुशासित और परफेक्ट (republic Day tickets) तरीके से परेड और समारोह करती है। इस समारोह के तहत फुल ड्रेस रिहर्सल 28 जनवरी 2026 का आयोजन किया जाता है। इसके लिए टिकट की कीमत 20 रुपये तय की गई है। हालांकि मुख्य समारोह 29 जनवरी 2026 को हर इसके लिए टिकट 100 रुपये में उपलब्ध करा दी जाती है। इस परेड के मुख्य आकर्षणों में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स बैंड (Beating the Retreat ceremony) का भव्य प्रदर्शन, शास्त्रीय और पारंपरिक संगीत के साथ प्रिसिजन ड्रिल, और ऐतिहासिक स्थलों व स्टेडियमों को रोशन करने वाले शानदार लाइट शो को शामिल किया गया है।
ऐसे करें गणतंत्र दिवस की टिकेट बुक
आप रक्षा मंत्रालय के 'आमंत्रण' (Aamantran) पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। टिकट बुक करना अब काफी ज्यादा आसान हो गया है। आइए जानते हैं टिकेट बुक कराने का पूरा प्रोसेस-
टिकेट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले www.aamantran.mod.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगरा।
यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें।
जिस इवेंट (परेड या बीटिंग द रिट्रीट) के लिए टिकट (How to Book Republic Day Tickets Online) का चयन करना चाहते हैं, उस टिकेट को बक करें।
इसके बाद टिकट की संख्या और सीटिंग प्रफरेंस सेलेक्ट का चयन करें।
अपनी डिटेल्स और वैलिड फोटो आईडी (आधार, वोटर आईडी आदि) को अपलोड करें।
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें और टिकट डाउनलोड कर लें या इवेंट में एंट्री के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर जाएं।
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वेरिफिकेशन के लिए वही फोटो आईडी लेकर जाएं जिसकी जानकारी बुकिंग में दी थी।
ऑफलाइन ऐसे बुक करें टिकेट
नई दिल्ली में छह सरकारी काउंर को उपलब्ध कराया जाता है, जहां पर से आप ओरिजनल फोटो आईडी को दिखाकर गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट की टिकट खरीदें। ये काउंटर 5 से 14 जनवरी (Offline Ticket Counters Timing And Location) तक सुबह 10 बजे से 1 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं काउंटर की लोकेशन के बारे में बात करें तो इन लोकेशन में सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, संसद भवन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन को शामिल किया गया है।
विजिटर्स को देना होगा इन बातों का ध्यान
परेड में जाने के दौरान आपको ओरिजनल फोटो आईडी को रखना होगा। इसके अलावा टिकट सिर्फ चुने गए इवेंट और तारीख के लिए वैलिड होती है इस बात का ध्यान दें। वहीं टिकट प्रिंट या ई-टिकट (e-ticket) साथ रखें। इसको कम से कम 1–2 घंटे पहले पहुंच जाना होगा क्योंकि बाद में भीड़ हो जाती है। राजपथ और आसपास के क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट सीमित रहते हैं। इस वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करें। सभी गेट्स पर मेहमानों (republic day e-ticket) की सुरक्षा जांच होगी, इसलिए ऐसा कोई सामान न लाएं जिसकी इजाजत न दी गई हो।
